youths-discuss-budget-2021-22-in-lucknow-university
youths-discuss-budget-2021-22-in-lucknow-university

लखनऊ विश्वविद्यालय में बजट 2021-22 पर युवाओं ने की चर्चा

लखनऊ, 23 फरवरी(हि.स.)। लखनऊ विश्वविद्यालय के नवीन परिसर में 'बजट पर चर्चा-2021' कार्यक्रम में युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। ये कार्यक्रम अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर पर हुआ। विद्यार्थी परिषद के अवध प्रांत के मंत्री अंकित शुक्ला ने कहा कि इस बजट के माध्यम से राज्य सरकार ने एक नवीन प्रयोग करने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि हर मंडल में राज्य विश्वविद्यालय खोलना, खेल विश्वविद्यालय की स्थापना, मेडिकल कालेज की स्थापना व प्रयागराज में राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय की स्थापना शिक्षा क्षेत्र में नया आयाम स्थापित करेगी। उत्तर प्रदेश के संपन्न इतिहास को पुन: स्थापित करने के साथ ही साथ भविष्य को अर्वाचीन करने का प्रयत्न भी सरकार द्वारा इस बजट के माध्यम से किया जा रहा है। छात्रा मुस्कान उपाध्याय ने कहा कि इस बजट के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा छात्रों को संस्कृति से जुड़ा रखते हुए उन्हें आधुनिकता की ओर अग्रसर करने का प्रयत्न किया जा रहा है। इसी क्रम में सरकार द्वारा गुरुकुल पद्धति को बढ़ावा देने के साथ ही साथ टैबलेट के माध्यम से प्रतियोगिता की तैयारी करने के लिए प्रतियोगी छात्रों को नि:शुल्क टैबलेट प्रदान कराने की भी बात की गई है जिसका हम छात्र हार्दिक स्वागत करते हैं। विधि संकाय के छात्र अरविंद पंवार ने कहा कि उत्तर प्रदेश के गांव-गांव को आधुनिक बनाने के लक्ष्य को पूरा करने हेतु अधिकतर गांव को डिजिटल विलेज बनाने का राज्य सरकार का प्रयास अत्यंत सराहनीय है। यह समय की मांग है कि देश का हर एक नागरिक डिजिटलाइजेशन में प्रतिभाग कर सके एवं आर्थिक रूप से कमज़ोर लोक कलाकारों को मासिक दो हजार दिए जाने का प्रस्ताव भी प्रशंसनीय है। कार्यक्रम में महानगर संगठन मंत्री अनुज, सिद्धार्थ शाही, शशांक भारती, राहुल शुक्ला एवं अन्य भी उपस्थित रहें। हिन्दुस्थान समाचार/ शरद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in