youth-should-be-informed-about-the-events-related-to-freedom-struggle-dinesh-chandra
youth-should-be-informed-about-the-events-related-to-freedom-struggle-dinesh-chandra

युवाओं को दी जाए स्वतंत्रता संग्राम से जुडी घटनाओं की जानकारी : दिनेश चंद्र

मेरठ, 12 अप्रैल (हि.स.)। विशेष सचिव दिनेश चंद्र ने कहा कि युवाओं को पर्यटन और संस्कृति से जोड़कर स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ी घटनाओं की जानकारी दी जाए। इससे वे खुद को गौरवान्वित महसूस करेंगे। बचत भवन में सोमवार को आयोजित बैठक में विशेष सचिव संस्कृति दिनेश चंद्र ने कहा कि चौरा-चौरी शताब्दी महोत्सव एवं आजादी का अमृत महोत्सव पर वर्षवार आयोजन किए जाएंगे। आठ से दस मई तक मेरठ में 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम विषयक कार्यक्रम होंगे। विशेष सचिव दिनेश चंद्र ने कहा कि राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय मेरठ में स्वतंत्रता संग्राम से संबंधित घटनाओं, आंदोलन व इतिहास को दर्शाती वीथिकाओं को और अपग्रेड व हाईटेक किया जाएगा। वर्ष 1857 से 1947 तक की विभिन्न घटनाओं का संकलन कर वीथिकाओं को और अधिक जनउपयोगी व ज्ञानवर्धक बनाया जाएगा, ताकि आमजन के साथ-साथ स्कालर्स को भी लाभ हो सके। उन्होंने बताया कि कार्यदायी संस्था सीएंडडीएस को यह जिम्मेदारी दी गयी है। जिलाधिकारी के. बालाजी ने बताया कि शासन स्तर से सात सदस्यीय अभिलेख समिति बनायी गयी है जिसमें निदेशक राजकीय अभिलेख लखनऊ रूबीना बेग को नोडल अधिकारी बनाया गया है। समिति के अन्य सदस्यों में अध्यक्ष प्रो. केडी शर्मा, प्रो. केके शर्मा, डा. अमित पाठक, अमित राय जैन, कार्यदायी संस्था सीएंडडीएस, राजकीय संग्रहालयाध्यक्ष मेरठ पतरू है। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट सत्येन्द्र कुमार सिंह, सहायक नगर आयुक्त ब्रजपाल सिंह, अधिशासी अभियंता लोनिवि सीपी सिंह, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अंजू चौधरी, डा. अमित पाठक, कैंट बोर्ड के जयपाल सिंह तोमर, भारतेन्दु नाटय अकादमी के प्रिवेन्द्र सिंह, कंसल्टेन्ट हरविन्द्र कौर, सीएंडडीएस के रजनीश कुमार आदि मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in