यूथ कांग्रेस ने हाईवे पर धान की रोपाई कर सरकार के गड्ढा मुक्त अभियान पर उठाए सवाल
यूथ कांग्रेस ने हाईवे पर धान की रोपाई कर सरकार के गड्ढा मुक्त अभियान पर उठाए सवाल

यूथ कांग्रेस ने हाईवे पर धान की रोपाई कर सरकार के गड्ढा मुक्त अभियान पर उठाए सवाल

आगरा, 17 जुलाई (हि.स.)। यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को सरकार के गड्ढा मुक्त अभियान के खिलाफ एक अनोखा प्रदर्शन किया। उन्होंने ग्वालियर नेशनल हाईवे के गड्ढों में धान की पौध की रोपाई कर सरकार को बताया कि यहां गड्ढामुक्त अभियान की यह स्थिति है। ग्वालियर हाईवे की एक साइड पर एक किलोमीटर तक सेवला पेट्रोल पंप और नगला पदमा के बीच जलभराव है। हाल ही में हुई बारिश के बाद जल और अधिक भर गया है। इस कारण शहर के लगभग 60 हजार लोगों को दूसरे रास्ते से जाने को मजबूर है। इस हाइवे के किनारे नाली का निर्माण नहीं किया गया है, जिससे आसपास की कॉलोनियों के पानी भी हाईवे पर ही ठहरता है। क्षेत्रीय लोग कई बार इसकी शिकायत भी कर चुके हैं लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई कार्यवाही नहीं हुई है। इस दौरान युवा कांग्रेस के अध्यक्ष हेमंत चाहर ने कहा कि किसानों के जिस खेत का अधिग्रहण कर सरकार ने हाईवे का निर्माण कराया था, सरकार उसकी देखभाल करने में असफल दिखाई दे रही हैं। हाईवे फिर से खेती करने लायक हो गया है। सड़क में जगह-जगह गड्डे हैं, एक किनारे पर एक किलोमीटर तक पानी भरा हुआ है। यह समस्या स्थाई सी हो गई है। इस पर सरकार कोई ध्यान नहीं, जबकि प्रदेश को गड्ढा मुक्त सड़कों देने का ढोल बजाया जाता है, स्वच्छ भारत की बड़ी-बड़ी बातें की जाती है, लेकिन नए नए लोगों की सेहत का ध्यान है ना ही स्वच्छता का। हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/उपेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in