youth-arrested-to-become-a-government-servant-on-fake-appointment-letter
youth-arrested-to-become-a-government-servant-on-fake-appointment-letter

फर्जी नियुक्ति पत्र पर सरकारी नौकर बनने आया युवक गिरफ्तार

जौनपुर, 19 फरवरी (हि.स.)। जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में शुक्रवार को फर्जी नियुक्ति पत्र के सहारे अधिकारियों को अंधेरे में रखकर डार्क रूम सहायक पद की नौकरी हासिल करने के प्रयास में एक युवक कानून के शिकंजे में फंस गया। शुक्रवार को एटा से जौनपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में सरकारी नौकर बनने आया युवक मुल्जिम बन गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राकेश कुमार ने लाइन बाजार थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया है। मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। एटा जिले के मैनपुरी रोड स्थित अलीगंज निवासी नित्यानंद सिंह पुत्र स्वर्गीय भूप सिंह ने बीते 25 अगस्त 2020 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी जौनपुर को महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें यूपी द्वारा जारी किया गया एक नियुक्ति पत्र सौपा। इस पत्र में आदेश है कि मथुरा जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बल्देव में तैनात स्वास्थ्य कार्यकर्ता भूप सिंह की सेवाकाल में मृत्यु हो गयी। मृतक आश्रित कोटे में नित्यानंद सिंह को जौनपुर में डार्क रूम सहायक पद पर नियुक्त किया जाय। सीएमओ ने इस पत्र की जांच पड़ताल के लिए लखनऊ मुख्यालय भेजा। पता चला कि यह नियुक्ति पत्र पूरी तरह से फर्जी है। यह रिपोर्ट 21 जनवरी को सीएमओं को प्राप्त हो गया था। शुक्रवार को नित्यानंद पुनः सीएमओ कार्यालय पहुंचकर नियुक्ति करने का अनुरोध किया। सीएमओ ने तत्काल लाइनबाजार पुलिस को बुलाकर उसे सौप दिया तथा इस मामले की लिखित तहरीर भी दिया है। इस मामले में थानाध्यक्ष लाइन बाजार योगेंद्र यादव ने बताया कि तहरीर प्राप्त है मामले की जांच पड़ताल कर विधिक कार्रवाई की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in