young-people-will-be-successful-in-giving-positive-message-to-the-world-by-education-culture-humility-parliament
young-people-will-be-successful-in-giving-positive-message-to-the-world-by-education-culture-humility-parliament

शिक्षा, संस्कार, विनम्रता से युवा विश्व को सकारात्मक संदेश देने में होंगे सफल : साँसद

- डॉ रोहित सिंह राज्य यूथ फॉर पीस एम्बेसडर अवार्ड से सम्मानित हमीरपुर, 15 मई (हि.स.)। यूनाइटेड नेशंस इंटरनेशनल डे आफ फैमिलीज यूथ पीस क्लब उत्तर प्रदेश की ओपनिंग के अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई मीटिंग मे अनेक राज्यों से प्रबुद्ध लोगों ने जुड़कर कॉन्फ्रेंसिंग में युवाओं को विश्व में सकारात्मक संदेश देने का काम किया। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इंटरनेशनल यूनिवर्सल पीस फेडरेशन संस्था के सचिव कृष्णा अधिकारी द्वारा डॉ रोहित सिंह राजावत जो की अभिनव प्रज्ञा पी जी कॉलेज में प्राचार्य पद पर कार्यरत रहने के साथ साथ सामाजिक क्षेत्र में व युवाओ को सकारात्मक विचारों से निरन्तर जागरुक करने व शांति के मार्ग स्थापित करने को प्रेरित करने के लिए राज्य यूथ फॉर पीस एम्बेसडर अवार्ड से सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद कु० पुष्पेंद्र सिंह चंदेल को यूथ पीस प्रोग्राम की वीडियो कांफ्रेंसिंग में प्रतिभाग करना था परंतु महत्वपूर्ण विभागीय कांफ्रेंसिंग मीटिंग के चलते वो इस कार्यक्रम में प्रतिभाग नही कर पाए। युनाइडेट यूथ पीस प्रोग्राम में कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सम्बोधित करते हुए स्टेट यूथ पीस एम्बेसडर डॉ रोहित सिंह राजावत ने बताया कि वो सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल की प्रेरणा से प्रभावित है उनके वही विचार कांफ्रेंसिंग में रखते हुए डॉ रोहित सिंह ने बताया युवाओ को शिक्षा और संस्कार, विनम्रता के साथ धैर्यवान बनकर भारतीय संस्क्रति को आगे बढ़ाकर वसुधैव कुटुम्बकम की भावना से आगे बढ़ना चाहिए विश्व के सभी युवाओ को सकारात्मक भाव और सामाजिक क्षेत्र में योगदान देकर आपसी स्नेह के प्रति जागृकर करने का प्रयास और तेज करना चाहिए, उत्तर प्रदेश के युवा अपनी शांति प्रिय कार्यशैली से विश्व में एक पहचान देकर भारत का नाम रौशन करने में सफल होंगे। कार्यक्रम में रॉयल ग्लोबल यूनिवर्सिटी के वायस चांसलर डॉ एस पी सिंह, मैनेजर पियूष कुमार,सामाजिक कार्यकर्ता केशव प्रसाद ओझा, नार्थ सेन्ट्रल जोनल कोर्डिनेटर मनोज कुमार, एडवाइजर डॉ प्रवीण सिंह जादौन, उमेश चंदेल जसपुरा,पत्रकार अनूप कुमार सिंह कबरई, गैमी केयर कम्पनी चेयरमैन डोली सिंह लखनऊ ने भी वीडियो कांफ्रेंसिंग में हिस्सा लिया।। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in