समाज को आईना दिखाने का काम कर रहे युवा पत्रकार, जिला प्रेस उपाध्यक्ष प्रवेश चतुर्वेदी

young-journalist-working-to-show-mirror-to-the-society-district-press-vice-president-pravesh-chaturvedi
young-journalist-working-to-show-mirror-to-the-society-district-press-vice-president-pravesh-chaturvedi

- प्रदर्शनी पंडाल में पत्रकार सम्मेलन का हुआ आयोजन औरैया, 17 मार्च (हि.स.)। शहर के तिलक नगर मोहल्ला स्थित नुमाइश मैदान में बुधवार को पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डीएम सुनील कुमार वर्मा, एसपी अपर्णा गौतम, हिन्दुस्तान अखबार के पूर्व संपादक हनुमंत राव मौजूद रहे। सम्मेलन के दौरान डीएम सुनील कुमार वर्मा ने कहा कि पत्रकार समाज को आईना दिखाने का काम करते हैं। हम सभी को समाज में फैली भ्रांतियों को एक साथ मिलकर समाप्त करना चाहिए। पहले के दौर में पत्रकारिता करना काफी कठिन था, लेकिन आज के हाईटेक जमाने में ये काम आसान हो गया। पूर्व संपादक हेमंत राव ने कहा कि हम सभी को किसी के दबाव में आकर काम नहीं करना चाहिए। साफ छवि से हम समाज में नई ऊर्जा ला सकते हैं। एसपी अपर्णा गौतम ने कहा कि पत्रकार और पुलिस मिलकर समाज को आईना दिखाने का काम करते हैं। इस मौके पर एसडीएम सदर रमेश यादव, टोल प्लाजा के जनरल मैनेजर सतवीर सिंह यादव सीओ सदर सुरेन्द्रनाथ यादव के अलावा कार्यक्रम संयोजक सुरेश मिश्रा, प्रवेश चतुर्वेदी, सुनील गुप्ता, विवेक विश्नोई, सुनील श्रीवास्तव मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार / सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in