young-actors-to-perform-drama-39maa39-on-munshi-premchand39s-story
young-actors-to-perform-drama-39maa39-on-munshi-premchand39s-story

मुंशी प्रेमचंद की कहानी पर नाटक 'मां' की प्रस्तुति करेंगे युवा कलाकार

लखनऊ, 24 फरवरी (हि.स.)। राजधानी स्थित संगीत नाटक अकादमी की ओर से 26 फरवरी को युवा कलाकार मुंशी प्रेमचंद की कहानी पर आधारित नाटक 'मां' की प्रस्तुति देंगे। अकादमी की ओर से अवध संध्या श्रृंखला के अंतर्गत देशभक्ति से प्रेरित नाटक मां की प्रस्तुति शाम 07 बजे संत गाडगे जी महाराज प्रेक्षागृह में आयोजित की जाएगी। संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम ने मुंशी प्रेमचंद की कहानियों पर नाटक की प्रस्तुति के लिए विशेष जोर देने को कहा था। इसके बाद उप्र संगीत नाटक अकादमी ने सृजन शक्ति वेलफेयर सोसाइटी के माध्यम से मुंशीजी की कहानियों पर नाटक करने की योजना से आगे कदम बढ़ाये हैं। गोमती नगर स्थित संत गाडगे जी महाराज प्रेक्षागृह में मां नाटक की परिकल्पना करने वाले एवं निर्देशक केके अग्रवाल सहित संगीत नाटक अकादमी के अध्यक्ष पद्मश्री डॉ राजेश्वर आचार्य प्रस्तुति के समय प्रांगण में विशेष रुप से मौजूद रहेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/शरद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in