yogi-government39s-budget-will-make-the-state-self-sufficient-prof-ajit-shukla
yogi-government39s-budget-will-make-the-state-self-sufficient-prof-ajit-shukla

योगी सरकार के बजट से प्रदेश आत्मनिर्भर बनेगा : प्रो.अजीत शुक्ल

वाराणसी, 22 फरवरी (हि.स.)। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के प्रबंधशास्त्र अध्ययन संस्थान संकायाध्यक्ष प्रो. अजीत कुमार शुक्ल ने उत्तर प्रदेश सरकार के पांचवे बजट की जमकर तारीफ की है। सोमवार को बजट पेश होने के बाद प्रो. शुक्ल ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इससे उप्र का समग्र विकास होगा। बजट में आत्मनिर्भर प्रदेश के निर्माण के लिए जनस्वास्थ्य, स्वच्छता, सुरक्षा, स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने, स्वावलम्बन तथा सशक्तिकरण पर केंद्रित विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों को गति देने के लिए विशेष प्रयत्न किये गये हैं। इससे जहाँ एक ओर प्रदेश में बाह्य रचनात्मक सुविधाओं का विकास होगा। वहीं, दूसरी ओर युवाओं व युवतियों को रोजगार के साधन सुलभ होंगे। यह बजट लोक कल्याणकारी, सर्व समावेशी तथा आत्मनिर्भर भारत की मंशा के अनुरूप है। नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीति को दृष्टि में रखते हुए प्रदेश के असेवित मण्डलों में प्रत्येक मण्डल में एक राज्य विश्वविद्यालय एवं मॉडल राजकीय महाविद्यालयों की स्थापना स्वागत योग्य कदम हैं, इससे उच्च शिक्षा के संसाधनों, सामग्री और मनुष्य की कार्यकुशलता की बढ़ोतरी में मदद मिलेगी। वस्तुत: इस बजट में युवाओं को लुभाने की कोशिश की गई है। निःसंदेह यह बजट सर्वकल्याणकारी बजट है। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in