yogi-government-with-full-power-to-save-villages-from-corona-special-tracing-campaign-started
yogi-government-with-full-power-to-save-villages-from-corona-special-tracing-campaign-started

गांवों को कोरोना से बचाने में पूरी ताकत से जुटी योगी सरकार, विशेष ट्रेसिंग अभियान शुरू

घर-घर दस्तक देकर लक्षणयुक्त लोंगों की होगी जांच लखनऊ, 05 मई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के गांवों में बुखार, खांसी, जुकाम, दर्द आदि लक्षणों के मामले आने के बाद योगी सरकार सतर्क हो गई है। सरकार ने कोरोना को जड़ से समाप्त करने के लिये आज से गांव-गांव विशेष अभियान शुरू कर दिया है। प्रदेश के गांवों में बुधवार से कोरोना के खिलाफ विशेष ट्रेसिंग अभियान शुरू हो गया है। पूरे प्रदेश में निगरानी समितियां व रैपिड रेस्पांस टीमें 09 मई तक अभियान चलाकर लक्षणयुक्त लोगों चिह्नित करेंगी। वहीं, लोगों को महामारी के खिलाफ जागरूक करेंगी। जांच के लिये निगरानी समितियों को 10 लाख मेडिसिन किट और रैपिड रेस्पांस टीमों को 10 लाख एन्टीजेन टेस्ट किट दी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बुधवार से गांवों में कोरोना से निपटने के लिए विशेष ट्रेसिंग अभियान की शुरुआत हो गई है। यूपी सरकार कोरोना के खिलाफ चल रहे इस महायुद्ध में सुबह से ही निगरानी समिति के सदस्य और रैपिड रेस्पांस टीमें मैदान पर उतरने लग गईं। यह टीमें 97 हजार राजस्व गांवों में पहुंचकर सबसे पहले घर-घर दस्तक देंगी और यूपी सरकार की ओर से शुरू किये गये विशेष अभियान को आगे बढ़ाने का काम करेंगी। अभियान 09 मई तक चलाया जाएगा। सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि पांच दिवसीय अभियान का उद्देश्य गांव-गांव में कोरोना के लक्षणयुक्त लोगों की पहचान करना और उनको तत्काल इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराना है। इसके लिये निगरानी समिति के सदस्य और रैपिड रेस्पांस टीमों को कोरोना के खिलाफ गांव-गांव में लड़ाई को जीतने के लिये हथियार के रूप में मेडिसिन किट, एन्टीजन टेस्ट किट दी गई हैं। विशेष ट्रेसिंग अभियान के दौरान टीमें पल्स आक्सीमीटर व अन्य जांच करके ग्रामीणों का स्वास्थ्य हाल जानेंगी। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in