yogi-government-launched-several-schemes-for-conservation-of-cows-within-four-years-nagendra-gupta
yogi-government-launched-several-schemes-for-conservation-of-cows-within-four-years-nagendra-gupta

योगी सरकार ने चार वर्षों में गोवंशों के संरक्षण के लिए चलाई अनेक योजनाएं : नागेंद्र गुप्ता

गौ पूजन एवं गौ भोज कार्यक्रम में गिनाई गई योगी सरकार की चार वर्षों की उपलब्धियां ललितपुर, 24 मार्च (हि. स.) । उत्तर प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर बुधवार को नगर पालिका परिषद द्वारा ग्राम दैलवारा में स्थित कान्हा गौ वंश आश्रय स्थल में आयोजित किए गए। गौ पूजन एवं गौ भोज समारोह में जिला प्रभारी नागेंद्र गुप्ता ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा गौ संरक्षण के लिए अनेक कदम उठाए गए हैं और सड़कों पर घूमने वाले अन्ना जानवरों के लिए पूरे प्रदेश में गौशालाएं गौ आश्रय स्थल बनाए गए हैं । बुधवार को नगर पालिका परिषद द्वारा ग्राम दैलवारा में कान्हा गौ वंश आश्रय स्थल में आयोजित किए गए कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी अन्नावि दिनेश कुमार व नगर पालिका अध्यक्ष रजनी कल्लू साहू द्वारा गौ पूजन कर किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रभारी नागेंद्र गुप्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार ने चार सालों में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं । उन्होंने कहा कि चार सालों में प्रदेश से गुंडा राज का खत्मा किया हैं । आज गुंडे जेल में या फिर प्रदेश छोड़कर चले गए। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार ने चार सालों में बेरोजगारों को रोजगार देने का काम किया हैं। उन्होंने कहा पूर्व की सरकारों में गौ वँशो की हालत सभी ने देखी हैं कि किस प्रकार सड़को पर अन्ना जानवरों की दुर्दशा थी। योगी सरकार ने आते ही गौ शालाओं का निर्माण कराया व गौ वँशो को उसमे सुरक्षित किया। उन्होंने कहा सरकार एक गौ वंश को पालने पर साढ़े नौ सौ रुपए महीने दे रही हैं। इस मौके पर सदर विधायक रामरतन कुशवाहा, बुन्देलखण्ड विकास परिषद के सदस्य प्रदीप चौबे, भाजपा जिलाध्यक्ष जगदीश लोधी, सहकारी बैंक के सभापति हरिराम निरंजन ने भी सभा को सम्बोधित किया। अंत में नगर पालिका अध्यक्ष रजनी कल्लू साहू ने सभी का आभार जताया। हिन्दुस्थान समाचार/कुन्दन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in