yogi-government-is-committed-to-the-overall-upliftment-of-workers-chandraprakash-khare
yogi-government-is-committed-to-the-overall-upliftment-of-workers-chandraprakash-khare

श्रमिकों के समग्र उत्थान के प्रति संकल्पित है योगी सरकार : चन्द्रप्रकाश खरे

चित्रकूट, 24 मार्च (हि.स.)। भाजपा की अगुवाई में योगी सरकार के चार साल पूरे होने पर जिलाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश खरे के मुख्य आतिथ्य, जिला महामंत्री आलोक पाण्डेय, पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश तिवारी, जिला उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल की मौजूदगी में ब्लाक परिसर कर्वी में श्रमिक पंजीकरण व संवाद सम्मेलन हुआ। बुधवार को भाजपा जिलाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश खरे ने कहा कि योगी ने संकल्प लेकर पं दीनदयाल उपाध्याय के सपनों को साकार करने को प्रदेश के विकास के साथ चित्रकूट का विकास किया है। दिनेश तिवारी ने कहा कि जो दशकों में नहीं हुआ, वह चार वर्षों में हुआ है। प्रदेश को सपा की गुण्डई व बसपा के भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाई है। पंकज अग्रवाल ने कहा कि भाजपा सरकार गरीबों को गरीबी से उबारने वाली सरकार है। आलोक पाण्डेय ने कहा कि भाजपा की अगुवाई में गांव, गरीब, किसान, मजदूर, महिलाओं तक योजनायें पहुंची हैं। समृद्धि आना शुरु हुई है। योगी सरकार मजदूरों के कल्याण को प्रयास कर रही है। प्रवासी मजदूरों के दिमाग और श्रमिक कल्याण आयोग का गठन कर योगी सरकार ने मजदूरों के हित में काम किया है। भागवत त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा की योगी सरकार के चार साल अभूतपूर्व हैं। इस मौके पर अश्वनी अवस्थी, जिला मंत्री रामबाबू गुप्ता ने सभी ब्लाकों के मजदूरों का पंजीकरण कराया। कार्यक्रम में कार्यकर्ता व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/ रतन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in