yogi-government-hiding-the-failure-by-putting-curtains-on-the-crematorium-akhilesh-yadav
yogi-government-hiding-the-failure-by-putting-curtains-on-the-crematorium-akhilesh-yadav

श्मशान घाट पर पर्दे लगाकर नाकामी छुपा रही योगी सरकार : ​अखिलेश यादव

लखनऊ, 16 अप्रैल (हि.स.)। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को बढ़ते कोरोना मामलों व श्मशान घाटों पर लापरवाही को लेकर योगी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार श्मशान घाट पर पर्दे लगाकर नाकामी छुपा रही है। अस्पतालों में अफरा तफरी मची हुई है। मुख्यमंत्री जी वर्चुअल जुमलेबाजी में व्यस्त हैं। अखिलेश ने कहा कि भाजपा की सरकार पिछले कोरोना संक्रमण काल में दीया-बत्ती, ताली और थाली से सब कुछ कंट्रोल करने का भरोसा देती रही थी। लेकिन अब जनता में गहरी निराशा के साथ आक्रोश भी पनप रहा है। वहीं, भाजपा सरकार और इसके मुख्यमंत्री सिर्फ झूठे आश्वासनों की होर्डिंग लगा रहे हैं। श्री यादव ने कहा कि चार साल में चार लाख नौकरियां दिए जाने का एलान हो रहा है। लेकिन नौकरियों का ब्यौरा नहीं दिया जा रहा है। निवेश के हो-हल्ले के बावजूद एक भी उद्योग नहीं लगा। एक यूनिट बिजली का उत्पादन नहीं हुआ। जो कल कारखाने चल रहे थे एक-एक कर वे भी बंद होते जा रहे हैं। फिर रोजगार का सृजन कहां हो रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि गतवर्ष कोरोना त्रासदी में जो लाखों लोग आए उन्हें अमानवीय स्थितियों में गुजर बसर करनी पड़ी। मुख्यमंत्री जी मनरेगा से काम देने के आंकड़े जारी करते रहे पर जमीनी हालात बदले नहीं। लोगों को रोटी-रोजगार के चक्कर में फिर बड़े महानगरों की ओर रूख करना पड़ गया। अभी दूसरी जगहों पर वे ठौर-ठिकाना ढूढ़ ही रहे थे कि फिर कोरोना का नया वज्रपात हो गया। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in