yogi-government-has-established-the-rule-of-law-in-the-state-sandeep-singh
yogi-government-has-established-the-rule-of-law-in-the-state-sandeep-singh

योगी सरकार ने प्रदेश में स्थापित किया कानून का राज : संदीप सिंह

हापुड़, 19 मार्च (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार के कार्यकाल के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर शुक्रवार को एल एन पब्लिक स्कूल में भव्य कार्यक्रम एवं विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश के वित्त, चिकित्सा शिक्षा एवं प्राविधिक शिक्षा राज्य मंत्री और जनपद प्रभारी संदीप सिंह ने किया। इस अवसर पर संदीप सिंह ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने गरीब, किसान मजदूरों, निराश्रित व्यक्तियों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित की हैं जिनका सीधा लाभ उन्हें मिल रहा है। योगी सरकार ने प्नदेश में कानून व्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था सहित अन्य सुविधाओं को बेहतर किया है। इसके साथ ही अराजकतत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए भयमुक्त वातावरण कायम किया गया है। मंत्री ने कहा कि कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए एक वर्ष के अंतराल में हमारे देश के वैज्ञानिकों ने कोरोना की दो-दो वैक्सीन उपलब्ध कराई हैं। इस दौरान लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया गया, जिसे कार्यक्रम में मौजूद सभी जनप्रतिनिधि, अधिकारी जनसामान्य ने देखा एवं सुना। इसके उपरांत प्रभारी मंत्री ने सूचना विभाग द्वारा जनपद व विधानसभावार प्रकाशित "वर्षों में जो ना हो पाया, चार वर्ष में कर दिखाया" नामक विकास पुस्तिका का विमोचन किया। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र और प्रमाण पत्र वितरित किए। इसके उपरांत प्रभारी मंत्री ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई "विकास प्रदर्शनी" का शुभारंभ किया। हिन्दुस्थान समाचार/ विनम्र व्रत/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in