yogi-government-giving-seeds-of-kharif-crops-at-80-percent-grant---agriculture-minister
yogi-government-giving-seeds-of-kharif-crops-at-80-percent-grant---agriculture-minister

खरीफ फसलों के बीज 80 प्रतिशत अनुदान पर दे रही योगी सरकार - कृषि मंत्री

- सात राज्यों का किसान मेला शुरू बांदा, 20 फरवरी (हि.स.)। किसानों के जीवन में खुशहाली के लिए प्रदेश सरकार खरीफ फसलों के बीज 80 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध करा रही है। बुन्देलखण्ड़ में खरीफ फसलों का आच्छादन बढ़ने से प्रदेश में 60 लाख मीट्रिक टन खरीफ फसलों का उत्पादन बढा है। ये दावा शनिवार को बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आयोजित क्षेत्रीय किसान मेला में योगी सरकार में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किया है। कार्यक्रम का शुभारंभ करने के बाद उन्होंने कहा कि छोटे किसान एफपीओ बनाकर खेती करें, जिससे आमदनी बढ़ सकेगी। वहीं, नये कृषि कानूनों से किसानों को लाभ का आश्वासन दिए। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करते हुए एमएसपी डेढ़ गुना किया है। उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड क्षेत्र में सभी कृषि विज्ञान केन्द्रों पर सीड प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित कराये गये हैं। किसान अन्न के साथ-साथ उन्नति प्रजाति के बीजों का उत्पादन कर अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं। इस मौके पर उन्होंने गौ आधारित जैविक खेती अपनाने की अपील करते हुए कहा कि इससे बिमारियां भगेंगी। श्री शाही ने कहा कि ऋणमोचन योजना के अन्तर्गत चित्रकूट मण्डल के 01 लाख 67 हजार किसानों का 933 करोड़ रुपये का ऋण प्रदेश सरकार द्वारा माफ किया गया। चित्रकूटधाम मण्डल में 17 हजार से अधिक तालाब, खेत-तालाब योजना के अन्तर्गत खुदवाए गये हैं। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे ‘वन ड्राप मोर क्राप’ के सिद्धान्त को अपनाएं और ऐसी प्रजातियों की खेती करें, जिनमें कम सिंचाई से ही अधिक उत्पादन प्राप्त हो सके। विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ यूएस गौतम ने बताया कि क्षेत्रीय किसान मेले में सात प्रदेशों के किसान प्रतिभाग कर रहे हैं। मेले का उद्देश्य उन्नति कृषि-आत्म निर्भर भारत रखा गया है। विवि द्वारा ऐसी प्रजातियों का विकास किया जा रहा है, जो कम पानी में अधिक उत्पादन दें। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in