yogi-government-failed-to-provide-basic-amenities-to-the-public---aap
yogi-government-failed-to-provide-basic-amenities-to-the-public---aap

जनता को बुनियादी सुविधाएं दिलाने में नाकाम रही योगी सरकार - आप

- प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने योगी सरकार की उपलब्धियों पर उठाये सवाल लखनऊ, 19 मार्च (हि.स.)। आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने शुक्रवार को कहा कि योगी आदित्यनाथ की चार साल की सरकार को 2017 में किए गए चुनावी वादे और चार साल में जनता को बुनियादी सुविधाओं को दिलाने में नाकाम सरकार के नाम से जाना जायेगा। प्रदेश के किसानों की आय दोगुनी करने और किसानों की कर्ज माफी का वादा करके ये सरकार सत्ता में आई थी। उत्तर प्रदेश एक बड़ा कृषि क्षेत्र वाला प्रदेश है, किसान अपना परिवार खेती करके चलाते हैं, लेकिन चार साल में राज्य सरकार ने गन्ने की कीमतों में एक रुपये की बढ़ोतरी नहीं की, दूसरी तरफ गन्ना किसानों का हजारों करोड़ रुपये गन्ना मिल मालिकों पर बकाया है। आप प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सरकार किसानों के गन्ने के बकाया को चुकाने में नाकाम रही। किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य दिलाने की बात की थी। पार्टी ने किसानों की कर्ज माफी की बात कही थी। इन सबके बावजूद प्रदेश में कर्ज से परेशान किसानों ने खुदकुशी की। सरकार किसानों के मुद्दे पर एकदम नाकाम रही है। सिंह ने कहा कि भाजपा ने कहा था कि हमको मौका दे दो, उत्तर प्रदेश के नौजवानों को रोजगार देंगे। चार साल के कार्यकाल में सरकार जितनी भी वैकेंसी लाई, सभी इनकी नीतियों के कारण, भ्रष्टाचार के कारण आरक्षण की प्रक्रिया का पालन ना करने के कारण, हाईकोर्ट में पेंडिंग हैं। उन्होंने कहा कि रोजगार की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश के नौजवानों ने जब जब आन्दोलन किया तो पुलिस ने उन बेकसूर नौजवानों के ऊपर बर्बरतापूर्वक लाठियां चलाने का काम किया। सरकार ने किसानों के साथ युवाओं को भी धोखा दिया। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने मिड डे मील में बच्चों को रोटी-नमक दिया और शिक्षामित्र महिलाओं को अपना सिर मुंडवाकर आन्दोलन करना पड़ा। अखबारों में विज्ञापन, इवेंट के जरिए जनता के पैसे को बर्बाद करने के साथ सरकार झूठे आंकड़े पेश करके अपनी चार साल की उपलब्धियां गिना रही है। उन्होंने कह कि सरकार ने बिजली के जरिए आम आदमी से लेकर किसानों तक सब की जेब पर डाका डालने का काम किया और उससे कुछ बचा तो स्मार्ट मीटर के जरिए जनता की जेब में डकैती डालने का काम किया। हिन्दुस्थान समाचार/संजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in