प्रधानमंत्री मोदी को सीएम योगी बनारसी का खास दुपट्टा भेंट करेंगे
प्रधानमंत्री मोदी को सीएम योगी बनारसी का खास दुपट्टा भेंट करेंगे

प्रधानमंत्री मोदी को सीएम योगी बनारसी का खास दुपट्टा भेंट करेंगे

वाराणसी, 31 जुलाई (हि.स.)। रामनगरी अयोध्या में पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए शुभ मुहूर्त में भूमि पूजन करेंगे। भूमि पूजन के दौरान प्रधानमंत्री के गले में बनारस में तैयार खास अंगवस्त्रम भी शोभा बनेगा। खास अंगवस्त्रम को काशी के जीआई एक्सपर्ट व पद्मश्री डॉ. रजनीकांत मिश्रा के निर्देशन में सारनाथ छाही के बुनकर बच्चा लाल मौर्या ने 'कैलीग्राफी विधि' से पीले रंग से तैयार किया है। हैंडलूम पर पीले ताने और लाल बाने से बने अंगवस्त्रम में अयोध्या पवित्र धाम के साथ जय श्री राम अंकित किया गया है। अंगवस्त्रम पर धनुष भी खास तौर पर उकेरा गया है। लगभग 15 दिनोंं में तैयार खास अंगवस्त्र को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री को अपने हाथों से भेंट करेंगे। पद्मश्री डॉ. रजनीकांत के अनुसार अंगवस्त्र पर लिखा है कि 'जय श्रीराम अयोध्या पवित्र धाम'। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को वाराणसी परिक्षेत्र के कमिश्नर दीपक अग्रवाल से आग्रह किया गया है कि अंगवस्त्र मुख्यमंत्री के माध्यम से 05 अगस्त तक प्रधानमंत्री तक पहुंच जाय। बताते चलें वाराणसी दौरे पर प्रधानमंत्री आते हैं तो कई बार उन्होंने बच्चा लाल मौर्य के हाथों बने अंगवस्त्रम को बड़े आदर के साथ स्वीकार किया है। प्रधानमंत्री पूरे कार्यक्रम में इस हस्तनिर्मित अंगवस्त्रम को गले में लपेट कर रहते है। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in