yoga-is-a-symbol-of-unity-of-mind-and-body-kunwar-manvendra-singh
yoga-is-a-symbol-of-unity-of-mind-and-body-kunwar-manvendra-singh

योग दिमाग और शरीर की एकता का प्रतीक: कुंवर मानवेन्द्र सिंह

झांसी, 20 जून (हि.स.)। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सभापति, कुंवर मानवेन्द्र सिहं ने ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ की पूर्व संध्या पर जन सामान्य के उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। बताया कि योग दिमा और शरीर की एकता का प्रतीक है। विधान परिषद सभापति ने अपने संदेश में कहा कि योग भारत की प्राचीन परम्परा का एक अमूल्य उपहार है। यह दिमाग और शरीर की एकता का प्रतीक है। मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्य, विचार, संयम और स्फूर्ति प्रदान कर स्वास्थ्य और भलाई के लिए एक समग्र दृष्टिकोण को भी अपने भीतर एकता की भावना, दुनिया और प्रकृति की खोज के विषय में यह हमारी बदलती जीवन-शैली में चेतना बनकर, हमें जलवायु परिवर्तन एवं इस कोरोना महामारी से निपटने में मदद करता है। उन्होंने सभी को योग के द्वारा अपने बहुमूल्य शरीर को स्वस्थ रखने का सुझाव भी दिया। हिन्दुस्थान समाचार/महेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in