Write not one thousand cases, we will continue to raise public issues: Sanjay Singh
Write not one thousand cases, we will continue to raise public issues: Sanjay Singh

एक नहीं एक हजार मुकदमे लिखवाइए, हम जनता के मुद्दा उठाते रहेंगे: संजय सिंह

-विधायक सोमनाथ भारती के समर्थन में उतरे आप के संजय सिंह सुलतानपुर,12 जनवरी (हि.स.)। अपने गृह जनपद पहुंचे आप पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पत्रकारों से कहा कि मैं बहुत स्पष्ट तौर पर कहना चाहता हूं योगी सरकार एक नहीं एक हजार मुकदमें लिखवाए। एक नहीं एक हजार बार जेल भेजे, जनता की आम समस्या का मुद्दा आप पार्टी उठाती है और आगे भी उठाती रहेगी। संजय सिंह ने कहा कि प्रदेश के अंदर विपक्ष के लोगों को आवाज उठाना मुश्किल हो गया है। जो आवाज उठाता है उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया जाता है। योगी सरकार ने उनके खिलाफ खुद 15 मुकदमें दर्ज किए हैं। पंद्रह मुकदमे किसी माफिया के खिलाफ नहीं किए होंगे। देशद्रोह का मुकदमा किया। पार्टी का दफ्तर बंद करा दिया गया। निवेंद्र मिश्रा जो पूर्व विधायक थे दो बार के उनके घर शोक संवेदना में व्यक्त करने के बाद वापस लौटते वक्त गिरफ्तार कर लिया गया है। ये कैसा तानशाही का राज चल रहा है, ये कैसा हिटलर शाही का राज चल रहा है। विधायक सोमनाथ भारती का समर्थन करते हुए संजय सिंह ने कहा कि ये एक घोर अन्याय योगी सरकार कर रही है। स्कूल देखने की सजा यहां जेल है। स्कूल देखने की सजा मुकदमा है। यही काम कल सोमनाथ भारती के साथ रायबरेली में हुआ। वो स्कूल देखने जा रहे थे उन पर पुलिस के द्वारा प्रायोजित हमला कराया गया। पुलिस के साथ हमलावर आता है और पुलिस उसको भगा देती है और आज उसको उसका संगठन 51 हजार देकर सम्मानित कर रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/दयाशंकर/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in