wreaths-offered-to-the-devotees-at-magh-mela-on-maghi-purnima
wreaths-offered-to-the-devotees-at-magh-mela-on-maghi-purnima

माघी पूर्णिमा पर माघ मेला में श्रद्धालुओं के स्वागत में की गई पुष्पवर्षा

प्रयागराज,27 फरवरी (ज्ञि.स.)। विश्व प्रसिद्ध माघ मेला में माघी पूर्णिमा के अवसर पर संगम स्नान करने वाले श्रद्धालुओं के स्वागत में हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई। इस दौरान गंगा मां के जयकारे भी लगाया गया। अपर पुलिस अधीक्षक माघ मेला डॉ.राजीव नारायण ने बताया कि माघ मेला के पांचवें महत्वपूर्ण स्नान पर्व पर शनिवार भोर से श्रद्धालुओं का आगमन जारी है। संगम के पावन तट पर स्नान जारी है। श्रद्धालुओं के स्वागत में आकाश मार्ग से हेलीकॉप्टर द्वारा पुष्प वर्षा शनिवार लगभग साढ़े दस बजे की गई। इस दौरान पुष्प वर्षा होते ही श्रद्धालुओं ने पतित पावनी मां गंगा के जयकारे लगाते हुए स्नान करते हुए संगम में डुबकी लगा रहे हैं। सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/संजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in