workers-should-keep-sp39s-development-work-in-discussion-on-tea---akhilesh-yadav
workers-should-keep-sp39s-development-work-in-discussion-on-tea---akhilesh-yadav

चाय पर चर्चा में सपा के विकास-कार्यों को रखें कार्यकर्ता - अखिलेश यादव

- सपा सुप्रीमो ने कुल्हड़ में चाय पिया, कार्यकर्ताओं में भरा जीत का जोश बाराबंकी, 20 फरवरी (हि.स.)। गुमटियों पर चाय की चुस्की के दौरान राजनीतिक चर्चाएं चुनाव आते ही शुरू हो जाना लाजिमी है, पर अगर बड़ा नेता सड़क किनारे चाय पर राजनीतिक चर्चा करे तो जमीनी स्तर पर असर पड़ना स्वाभाविक है। ऐसा ही दृश्य बाराबंकी में उस समय देखने को मिला जब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कुल्हड़ में चाय पीकर सड़क किनारें कार्यकर्ताओं में चुनावी जीत का जोश भरा। शनिवार को अखिलेश यादव बाराबंकी जिले के दौरे पर रहे। अखिलेश यादव का वीडियो उस समय सोशल मीडिया में तेजी से वायरल होने लगा जब उनका काफिला लखनऊ की सीमा पर माती कस्बे में रुका और कार्यकर्ताओं संग सड़क किनारे कुल्हड़ पर चाय पीकर चुनावी चर्चा की। सपा अध्यक्ष ने कहा कि राजनीति में चाय की चर्चा बहुत अहम होती है। सभी कार्यकर्ता सुनिश्चित कर लें कि ऐसी चर्चाओं में सपा सरकार में हुए विकास कार्यों को जनता के बीच रखें। इसके साथ ही उन्होंने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सपा के अधिक से अधिक उम्मीदवारों को जिताने का भी आह्वान कर कार्यकर्ताओं में जीत का जोश भरा। विधानसभा चुनाव से पहले होने जा रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सेमीफाइनल के रुप में देखा जा रहा है। इसके चलते सत्ता पार्टी समेत मुख्य विपक्षी पार्टी सपा भी अपने अधिक से अधिक उम्मीदवारों को जिताने के लिए प्रयासरत है। पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने के लिए सपा अध्यक्ष खुद इन दिनों प्रदेश के अलग—अलग जनपदों का दौरा कर रहे हैं। बताते चलें कि सपा अध्यक्ष देवा थाना इलाके में स्थित मैनाहार गांव में जैदपुर विधानसभा के विधायक गौरव रावत के नवविवाहित जीवन की शुरुआत में आशीर्वाद देने भी पहुंचे। इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि बहुत कम लोगों को सौभाग्य प्राप्त होता है कि पहले वह विधायक बने और फिर उसकी शादी हो। इसीलिए वह विधायक गौरव रावत को नए जीवन के आरम्भ पर बधाई देते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/हरिराम/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in