work-will-be-done-for-cleanliness-and-non-availability-of-tributaries-of-ganga---dr-nandita-pathak
work-will-be-done-for-cleanliness-and-non-availability-of-tributaries-of-ganga---dr-nandita-pathak

गंगा की सहायक नदियों की स्वच्छता और अविरलता के लिए होगा कार्य - डॉ नंदिता पाठक

- समग्र गंगा की प्रान्त संयोजक बनने के बाद चित्रकूट आयी डॉ पाठक ने किया कामतानाथ और मंदाकिनी का पूजन चित्रकूट, 25 फरवरी (हि.स.)। संघ प्रमुख मोहन भागवत द्वारा गंगा समग्र की दिल्ली प्रान्त की के प्रथम अखिल संयोजक बनाये जाने के बाद भगवान श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट पहुंची स्वच्छ भारत मिशन की ब्रांड एम्बेसडर डॉ नंदिता पाठक ने गंगा विचार मंच के राष्ट्रीय संयोजक डा0 भरत पाठक के साथ मनोकामनाओ के पूरक भगवान श्री कामतानाथ जी और पतित पावनी माँ मंदाकिनी का दर्शन और पूजन किया।इसके बाद कामदगिरि प्रमुख द्वार के महंत मदन गोपाल दास महाराज आदि संतों को आर्शीवाद लेकर मंदाकिनी समेत गंगा की सहायक नदियों को स्वच्छ और अविरल बनाने में संतों का सहयोग मांगा। समग्र गंगा की दिल्ली प्रांत की संयोजक बनने के बाद पहली बाद गुरुवार को धर्म नगरी चित्रकूट के दौरे पर आयीं प्रख्यात समाजसेविका एवं स्वच्छ भारत मिशन की ब्रांड एम्बेसडर डॉ नंदिता पाठक ने भगवान कामतानाथ के द्वार में माथा टेकने के बाद धर्म नगरी के प्रमुख संत मदन गोपाल दास महाराज का आशीर्वाद लिया। इसके बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि गंगा समग्र एक दशक से जीवन दायिनी माँ गंगा की निर्मलता एवं अविरलता बनाये रखने के लिए कार्य कर रहा है। गंगा समग्र अपने 8 आयामों के माध्यम से गंगा तट पर बसे जनमानस की समृद्धि और खुशहाली के लिए काम कर रहा हैं। गंगा और उसकी सहायक नदियों को स्वच्छ और अविरल बनाने के लिए जनजागरण कर लोगो को मुहिम से जोड़ा जा रहा है। घाटों की स्वच्छता, प्रदूषण मुक्त श्मशान घाट तथा नदी के दोनों तट पर औषधीय वृक्षों का रोपण, जलीय जीव जंतुओं के संरक्षण आदि का कार्य लगातार जारी है। बताया कि, गंगा की सहायक नदियों में यमुना,केन बेतवा के अलावा प्रभु श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट में माता सती अनुसुईया के तपोबल से प्रकटी जीवन दायनी मंदाकिनी को भी स्वच्छता और अविरलता के लिए कार्य किया जाएगा। वही, कामदगिरि प्रमुख द्वार के महंत मदन गोपाल दास महाराज ने मंदाकिनी की महिमा का बखान करते हुए चित्रकूट की जीवन दायनी मंदाकिनी की स्वच्छता और अविरलता के कार्य मे संतो की भागीदारी का भरोसा दिलाया। हिन्दुस्थान समाचार / रतन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in