हमीरपुर जोन के सभी इण्डिन बैंक में कामकाज ठप्प

work-stopped-in-all-indin-bank-of-hamirpur-zone
work-stopped-in-all-indin-bank-of-hamirpur-zone

- यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियन के तत्वाधान में बैंकर्स ने किया प्रदर्शन हमीरपुर, 19 फरवरी (हि.स.)। यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियन के तत्वाधान में शुक्रवार को बैंकर्स ने हमीरपुर जोन के बांदा, महोबा और फतेहपुर समेत चारों जनपदों की सभी बैंकों में कामकाज ठप्प कर धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार पर निजीकरण का आरोप लगाते हुए भविष्य में बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि बैंकों के निजीकरण से सबसे ज्यादा परेशानी मध्यम वर्गीय को उठाना पड़ेगा। अगर सरकार ने मांग नहीं मानी तो 15 व 16 मार्च को देश के सभी अधिकारी व कर्मचारी संगठन बैंक हड़ताल पर जाएंगे। कहा कि 13 व 14 मार्च को द्वितीय शनिवार व रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे। कहा कि कुल चार दिन बंद रहेंगे और बैंकिंग व्यवस्था को पूर्ण रूपेण ठप कर दिया जाएगा। यूनियन के राज्य उपाध्यक्ष सह मंडल सचिव कामरेड सुनील कुमार यादव ने कहा कि केंद्र सरकार की जनविरोधी व विनाशकारी नीति के कारण अर्थव्यवस्था जर्जर हो चुकी है। बजट सत्र के दौरान केंद्रीय वित्तमंत्री ने बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवर सीज बैंक व बैंक ऑफ महाराष्ट्रा पर निशाना साधते हुए इनमें से किन्हीं दो बैंकों का निजीकरण करने का इशारा किया है। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in