work-not-done-according-to-the-intentions-and-feelings-of-saints---yogi-adityanath
work-not-done-according-to-the-intentions-and-feelings-of-saints---yogi-adityanath

संतों की मंशा व भावनाओं के अनुरूप नहीं हुआ कार्य - योगी आदित्यनाथ

मथुरा, 14 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर में संतो को अपने हाथों से भोजन कराया। इस दौरान साधु-संतों को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि आज़ादी के बाद से सरकारें आती-जाती रहीं, लेकिन संतो की मंशा और भावनाओं के अनुरूप कार्य नहीं हुआ। भारत की आस्था का सम्मान के लिए प्रदेश सरकार संकल्पित है। उन्होंने कहा कि योजनाओं को ब्रज क्षेत्र के विकास के लिए तीर्थ विकास परिषद का गठन किया। ब्रज क्षेत्र को वैश्विक मंच पर पुन: स्थापित करेंगे। बिना भेदभाव के शासन की योजनाओं का लाभ प्रत्येक नागरिक तक पहुंचे, इसपर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बन रहा है। अयोध्या विश्व के मानचित्र में सबसे अत्याधुनिक नगरी होती हुई दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा कि काशी विश्वनाथ धाम में मजबूती के साथ विकास हो रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/महेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in