women-stormed-the-labor-enforcement-department39s-office-vandalized
women-stormed-the-labor-enforcement-department39s-office-vandalized

श्रम प्रवर्तन विभाग के कार्यालय में महिलाओं ने बोला धावा, धक्का-मुक्की के साथ की तोड़फोड़

औरैया, 12 फरवरी (हि. स.)। सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ब्लॉक परिसर में महिला थाने से 10 मीटर की दूरी पर स्थित श्रम प्रवर्तन विभाग में शुक्रवार की दोपहर महिलाओं ने हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान महिलाओं ने विभाग में रखी राजकीय संपत्ति को भी क्षति पहुंचाई। वहीं विभागीय अधिकारियों के साथ भी धक्का-मुक्की कर दी। विभाग के अधिकारियों का कहना था कि महिलाएं जबरन श्रमिक पंजीकरण कराए जाने हेतु दबाव बना रही थीं। श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा कोतवाली पुलिस से शिकायत दर्ज करते हुए सुरक्षा व्यवस्था प्रदान कराए जाने की मांग की। श्रम प्रवर्तन अधिकारी ज्ञानेश चंद्र दीक्षित ने कोतवाली औरैया को दिए प्रार्थना पत्र में बताया शुक्रवार की दोपहर करीब एक बजे वह श्रमिक पंजीयन के कार्य को निपटा रहे थे। उसी दौरान प्रतिभा क्रांति फाउंडेशन के महिला सदस्य एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष करीब एक सैकड़ा से अधिक महिलाओं के साथ कार्यालय में आ गई और स्टाफ से बदतमीजी पूर्ण एवं अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगी। इस दौरान महिलाओं ने कार्यालय में तोड़फोड़ कर दी, जिससे विभाग का स्कैनर, प्रिंटर आदि तोड़कर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने के साथ क्षति भी पहुंचाई है। दीक्षित ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा इससे पूर्व भी करीब दो माह पहले ऑफिस में अभद्रता की थी। आरोप लगाया कि यह आए दिन इस प्रकार के हंगामा को करती रहती हैं। जिससे कर्मचारी कार्य नहीं कर पाते हैं। उन्होंने कहा की शुक्रवार को हुई घटना काफी निंदनीय है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से शीघ्र पुलिस बल द्वारा सुरक्षा प्रदान किए जाने की मांग की है और निवेदन किया है यदि पुलिस की सुरक्षा मिल जाती है तो शासकीय कार्य का संपादन सुचार रूप से हो सकेगा। शिकायती पत्र देने के दौरान प्रधान सहायक आर एस यादव, सहायक लेखाकार पुलकित पुरवार, कंप्यूटर ऑपरेटर मनोज कुमार, अशोक कुमार, अवधेश शर्मा आदि ने भी हस्ताक्षर करते हुए कोतवाली में प्रार्थना पत्र पहुंचाया है। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in