wind-blowing-against-the-ruling-party-in-up---ramgovind-choudhary
wind-blowing-against-the-ruling-party-in-up---ramgovind-choudhary

उप्र में सत्ताधारी दल के खिलाफ बह रही बयार - रामगोविंद चौधरी

बलिया, 20 जून (हि. स.)। जनपद में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सत्ताधारी दल के खिलाफ बयार बह रही है। यह बयार 2022 आते-आते आंधी बन जायेगी। कहा कि जिला पंचायत के अध्यक्ष पद के आगामी चुनाव में प्रदेश के अधिकतर जनपदों में समाजवादी पार्टी (सपा) के ही अध्यक्ष बनेंगे। यहां तो कोई लड़ाई ही नहीं है। सपा की जीत सुनिश्चित है। दरअसल, जनपद में समाजवादी पार्टी (सपा) ने जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी के पुत्र आनंद चौधरी को टिकट दिया है। टिकट पाने के बाद वह रविवार को जिला सपा कार्यालय पर पहुंचे। यहां पूर्व मंत्री नारद राय, नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी, पूर्व मंत्री सनातन पाण्डेय समेत अन्य नेताओं ने जोरदार स्वागत करते हुए एकजुटता दिखाई। इस मौके पर पूर्व मंत्री सनातन पाण्डेय ने कहा कि सपा की नीतियों से प्रभावित होकर पूरे प्रदेश के लोग समाजवादी विचार से जुड़ रहे हैं। 2022 का रास्ता और आसान रहा है। वहीं, आनंद चौधरी ने कहा कि वे हमेशा समाजवादी ही थे। सपा मेरे परिवार जैसी है। पार्टी नेतृत्व ने उनपर विश्वास किया है, वे आजीवन उस विश्वास पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे। बता दें कि आंनद को सपा से टिकट मिलने के बाद उनके पिता व पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी ने बसपा को छोड़ दिया है। इसके पहले वह सपा के दिग्गज नेता रहे हैं। हालांकि अभी तक उन्होंने आगे की राह को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है। इस अवसर पर संग्राम सिंह यादव, लक्ष्मण गुप्त, संजय उपाध्याय, डॉ विश्राम यादव, यशपाल सिंह, आद्या शंकर यादव, मिठाई लाल भारती, पूर्व ब्लाक प्रमुख बंशीधर यादव मुख्य रूप से उपस्थित रहें हिन्दुस्थान समाचार/पंकज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in