मिशन प्रेरणा व कायाकल्प के प्रति बने संकल्पवान

willing-to-be-committed-towards-mission-inspiration-and-rejuvenation
willing-to-be-committed-towards-mission-inspiration-and-rejuvenation

एडी बेसिक ने दिलाया मिशन प्रेरणा संकल्प मीरजापुर, 08 फरवरी (हि.स.)। नगर के लालडिग्गी स्थित लायंस स्कूल में बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से टीएलएम मेला आयोजित किया गया। मेले के बाद मिशन प्रेरणा एवं कायाकल्प के संदर्भ में उन्मुखीकरण और टीएलएम गोष्ठी में सीडीओ ने शिक्षकों को अपने लक्ष्य के प्रति संकल्पवान बनने को प्रेरित किया और एडी बेसिक ने मिशन प्रेरणा की शपथ दिलाई। सिटी, कोन ब्लाक के साथ ही नगर पालिका क्षेत्र के प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के अध्यापकों ने शिक्षा में नवाचार के तहत निर्मित विविध नवीन, परंपरागत भाषा, गणित के शिक्षण अधिगम सामग्री की प्रस्तुति दी। मुख्य विकास अधिकारी अवीनाश सिंह के साथ मंडलीय एडी बेसिक डॉ. फतेह बहादुर सिंह, बीएसए गौतम प्रसाद, बीईओ सिटी महेंद्र मौर्य, कोन बृजेश कुमार सिंह, लायंस स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ.एनके पांडेय रहे। इससे पहले एडी बेसिक ने मिशन प्रेरणा, कायाकल्प के सभी पैरामीटर पूरा करने को कहा। कार्यक्रम में सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक रहे। संचालन रमाकांत दुबे एवं अनिल कुमार त्रिपाठी ने सहयोग प्रदान किया। चुम्बक से बतायेंगे पर्यायवाची लायंस स्कूल में बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से पहली से लेकर पांचवी कक्षा तक के बच्चों को भाषा और गणित यानी बुनियादी शिक्षा को मजबूत बनाने के लिए आयोजित शिक्षण अधिगम सामग्री (टीएलएम) मेले में विविधता के साथ अध्यापकों की रचनात्मक क्षमता और प्रतिभा का उम्दा प्रदर्शन भी रहा। किसी ने चुम्बक के माध्यम से हिन्दी का पर्यायवाची शब्द सीखने तो किसी ने देश के विभिन्न प्रदेशों की राजधानियों के नाम खेल-खेल में बताने के गुर बताये। इसी प्रकार रोड क्राशिंग पर लगे सिग्नल, कील-खूंटी और रबड़ से आयत, त्रिभुज आदि की शिक्षा के मंत्र दिये। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in