wheat-procurement-will-start-from-april-1-mandalayukta
wheat-procurement-will-start-from-april-1-mandalayukta

एक अप्रैल से प्रारम्भ होगी गेहूं की खरीद : मण्डलायुक्त

प्रयागराज, 24 मार्च (हि.स.)। मण्डलायुक्त संजय गोयल ने गांधी सभागार में मण्डल स्तर पर गेहूं खरीद की तैयारियों की समीक्षा बैठक में एक अप्रैल से गेहूं खरीदने का निर्देश क्षेत्रीय खाद्य नियंत्रक तथा सभी जनपदों के डिप्टी आरएमओ को दिया है। साथ ही सभी आवश्यक तैयारियां समय से सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा, मण्डल के सभी जनपदों में भण्डारण की व्यवस्था सुनिश्चित रहे। यह भी निर्देशित किया है कि अनुमोदन से शेष बचे प्रस्तावित क्रय केन्द्रों का तत्काल अनुमोदन करा लें। क्षेत्रीय खाद्य नियंत्रक देवराज सिंह ने बताया कि मण्डल में कुल 237 क्रय केन्द्र खोले जाने की व्यवस्था है, जिनमें से 167 क्रय केन्द्रों का अनुमोदन हो चुका है। उन्होंने यह भी बताया कि मण्डल में कुल छह क्रय एजेंसिया नामित की गयी है। जिनमें खाद्य विभाग, एफसीआई, पीसीएफ, यूपीएसएस, पीसीयू तथा मण्डी समिति है। मण्डलायुक्त ने सभी डिप्टी आरएमओ तथा क्रय एजेंसी प्रबंधकों को निर्देशित करते हुए कहा है कि किसानों को अपने गेहूं बेचने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। सेंटर पर तौल मशीन सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित रहें। किसी भी केन्द्र से घटतौली या बिचौलियों की शिकायत नहीं प्राप्त होनी चाहिए। यदि किसी प्रकार की शिकायत पायी गयी तो सम्बंधित केन्द्र प्रभारी उत्तरदायी होंगे और ऐसे केन्द्र प्रभारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। इस अवसर पर क्षेत्रीय खाद्य नियंत्रक देवराज सिंह, अपर आयुक्त भगवान शरण तथा मण्डल के सभी जनपदों के डिप्टी आरएमओ तथा क्रय एजेंसियों के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in