wheat-procurement-center-started-farmers-should-register-in-time
wheat-procurement-center-started-farmers-should-register-in-time

गेंहू खरीद केंद्र शुरु, किसान समय से करायें रजिस्ट्रेशन

इटावा,02अप्रैल(हि.स.)।अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश ने नवीन मंडी स्थित गेंहू खरीद केंद्र का निरीक्षण किया। शुक्रवार से गेहूं खरीद केंद्र पर खरीददारी शुरू हुई। जिला स्तर पर हर मंडी में इसकी तैयारी कर ली गई है। एडीएम जय प्रकाश ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि सभी किसान समय से अपना रजिस्ट्रेशन करा लें ताकि समय रहते उनका सत्यापन किया जा सके, जिससे उन्हें अपनी फसल बेचते समय समस्यओं का सामना न करना पड़े। उन्होंने खरीद केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया कि सभी व्यवस्था दुरुस्त रहे ताकि किसानों को कोई परेशानी न हो। निरीक्षण के दौरान जिला विपणन अधिकारी संतोष पटेल समेत अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in