देश का हो कल्याण और महामारी से मिले सुरक्षा : पुरी शंकराचार्य

welfare-of-the-country-and-protection-from-epidemic-puri-shankara
welfare-of-the-country-and-protection-from-epidemic-puri-shankara

चित्रकूट, 22 फरवरी (हि.स.)। पुरी शंकराचार्य अधोच्छाजानन्द महाराज प्रयागराज कुम्भ से चलकर एक दिवसीय यात्रा पर चित्रकूट देश के कल्याण एवं नाना प्रकार की महामारी से सुरक्षा को आये। उन्होंने घनघोर जंगलों में तमाम पंडितों के साथ अनुष्ठान किये। अनुष्ठान में उनके साथ गोरखनाथ मन्दिर के प्रमुख मठ पुरोहित वेदाचार्य श्री रामानुज त्रिपाठी एवं सीबीसीआईडी के एसपी सुमित सौरभ मौजूद रहे। सोमवार को शंकराचार्य का जिले की सीमा पर जिला प्रशासन ने अगवानी की। यूपीटी सीतापुर डाक बंगला में कुछ देर रुकने के बाद शंकराचार्य जानकीकुण्ड अस्पताल के डॉ. वीके जैन व तमाम साधुओं के साथ सद्गुरु विद्यालय गये। वहां बच्चों ने उनका स्वागत किया। मऊ-मानिकपुर विधायक आनन्द शुक्ला ने भी आशीर्वाद प्राप्त किया। पुरी शंकराचार्य ने रात में ही कामदगिरि एवं मत्स्यगयेन्द्रनाथ स्वामी की परिक्रमा की। रात्रि विश्राम जानकीकुण्ड सद्गुरु विद्यालय के गेस्ट हाउस में किया। सवेरे माडफा मन्दिर पहुंचकर अनुष्ठान पूरा किया। घनघोर जंगल से होते हुए पास में जिन्हवा स्थान पर पूजा-अर्चना की। उनके साथ सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण और भरतकूप थाना पुलिस बनी रही। पूजा-अर्चना के बाद शंकराचार्य महाराज ने कहा कि उनका ध्येय विश्व का कल्याण एवं देश की नाना प्रकार की महामारी से सुरक्षा दिलाना है। हिन्दुस्थान समाचार/रतन/मोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in