website-scholarship-forms-of-3-thousand-students-did-not-forward
website-scholarship-forms-of-3-thousand-students-did-not-forward

बुविवि: 3 हजार छात्रों के छात्रवृत्ति फार्म नहीं किए फारवर्ड

लापरवाही पर आक्रोशित अभाविप ने कुलपति को दिया ज्ञापन झांसी, 12 फरवरी(हिं.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा छात्रों के विभिन्न मांगो के संदर्भ में बुविवि के कुलपति को ज्ञापन दिया गया। इसमें सबसे प्रमुख मांग छात्रवृत्ति को लेकर बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की लापरवाही के संबंध में की गई। जिसके अंतर्गत बुविवि के 3000 से ज्यादा छात्रों के छात्रवृत्ति के फॉर्म फॉरवर्ड ही नहीं किए गए। बुंदेलखंड पिछड़ा क्षेत्र है। ऐसे में छात्रवृत्ति न आने पर छात्रों के लिए अगले वर्ष की फीस जमा करना अत्यंत कठिन हो जाएगा। इसके साथ ही टेक्युप द्वारा बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग विभाग के सुधार एवं विकास के लिए आवंटित धनराशि एवं उसके उपयोग की जांच की मांग की गई। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में 3 साल से ज्यादा समय से एक स्थान पर कार्यरत लोगों का स्थान परिवर्तन किया जाने की भी विद्यार्थी परिषद ने मांग की। विश्वविद्यालय अपने वर्ष भर के आय व्यय को घोषित करें। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय एवं संबंधित महाविद्यालयों में ईडब्ल्यूएस कोटा लागू किया जाए। फॉरेंसिक विभाग को नियमित किया जाए एवं छात्र संघ चुनावों की बहाली की जाए। इन सभी मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर अभाविप बुंदेलखंड विवि अध्यक्ष समरेन्द्र प्रताप सिंह, मंत्री प्रतीक द्विवेदी, पूर्व अध्यक्ष अखिल उत्तम पटेल, प्रान्त कार्यकारणी सदस्य, आशुतोष मिश्र, उपाध्यक्ष अमृत राज सिंह पटेल एवं हिमांशु राय, सह मंत्री रूपेंद्र राय एवं प्रशांत कुशवाहा, विजय राणा, अंकित श्रीवास्तव, अजेंद्र नायक, वीरेंद्र प्रताप सिंह, शिवांशु नगाइच के साथ अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।. हिन्दुस्थान समाचार/महेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in