wave-of-grief-in-gramodaya-university-family-on-untimely-death-of-two-professors
wave-of-grief-in-gramodaya-university-family-on-untimely-death-of-two-professors

दो प्रोफेसरों की असमय मृत्यु पर ग्रामोदय विवि परिवार में शोक की लहर

चित्रकूट, 20 अप्रैल (हि.स.)। वर्तमान समय में कोरोना की विभीषिका किसी से छुपी नहीं है। मध्य प्रदेश के चित्रकूट स्थित महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के दो प्रोफेसर की मृत्यु विगत दो दिनों में कोरोना संक्रमण वायरस से होने पर विश्वविद्यालय परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर नरेश चंद्र गौतम ने विश्व विद्यालय परिवार के दो प्रोफेसर की असमय मृत्यु पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है यह विश्वविद्यालय परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। मंगलवार को कुलपति प्रोफेसर गौतम ने विश्वविद्यालय स्टाफ के लिए जारी अपने संदेश में सभी से अपील किया कि वर्तमान परिस्थितियों के अनुसार सभी लोग विशेष सावधानीपूर्वक रहे। किसी भी तरह के लक्षण होने पर तुरंत उपचार के साथ आइसोलेशन में रह कर इलाज करवाएं और विश्वविद्यालय को अवश्य सूचित करें। कुलपति प्रोफेसर गौतम के निर्देशन पर विश्व विद्यालय स्टाफ द्वारा अपने-अपने घरों से ही सांयकाल छह बजे दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत प्रोफेसरों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। प्रबंधन संकाय के अधिष्ठाता प्रोफेसर अमरजीत सिंह, विभागाध्यक्ष डॉ चंद्र प्रकाश गूूजर, जनसंपर्क अधिकारी जयप्रकाश शुक्ला आदि विश्वविद्यालय परिवार ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। हिन्दुस्थान समाचार / रतन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in