vrindavan-kumbh-shree-balakrishna-played-holi-with-devotees-while-sitting-in-kunj
vrindavan-kumbh-shree-balakrishna-played-holi-with-devotees-while-sitting-in-kunj

वृंदावन कुंभ : कुंज में विराजमान हो श्रीबालकृष्ण ने भक्तों संग खेली होली

- श्यामा श्याम सलोनी सूरत को सिंगार बसंती है.... - बालकृष्ण प्रभु ने भक्तों के साथ खेली होली, ढप व मृदंग की ताल पर होली गायन मथुरा, 21 मार्च (हि.स.)। श्री वृंदावन धाम में लगे दिव्य व अलौकिक वृंदावन कुंभ क्षेत्र स्थित श्रीजी बाबा नगर खालसा में रविवार फाग महोत्सव का आयोजन हुआ, जिसमें कुंज में विराजमान होकर ठाकुर श्रीबालकृष्ण ने होली खेली। रविवार को होली महोत्सव में खालसा के महंत राधाकान्त गोस्वामी एवं आचार्य रमाकांत गोस्वामी ने स्वर्ण व रजत पिचकारियों से ठाकुर को होली खेलाई। ढप व मृदंग की ताल पर होली गायन हुआ। फूल व रंग बिरंगे गुलाल भक्तों पर उड़ाया गया, भक्तों ने रंगों में सराबोर होकर प्रभु के सानिध्य में होली का आनंद लिया। इस अवसर पर ठाकुर बालश्रीकृष्ण के समक्ष पद गायन हुआ। श्री वल्लभ गोस्वामी ने पद रसिया को नार बनावो री रसिया को। कटि लहंगा गल माल कंचुकी, वाको चुनरी शीश उढाओ री।रसिया को।..... श्यामा श्याम सलोनी सूरत को सिंगार बसंती है। सिंगार बसंती है हो सिंगार बसंती है।..... फाग महोत्सव का संयोजन मधुसूदन गोस्वामी व मुकुंद गोस्वामी द्वारा किया गया। फाग महोत्सव में मुख्य रूप से आचार्य रुकमणि, राम शास्त्री, राघव शास्त्री, श्रीवल्लभ गोस्वामी, राघव आचार्य, पंडित अमित भारद्वाज, प्रेम भगत सहित बड़ी संख्या में भक्तों ने होली का आनंद लिया। हिन्दुस्थान समाचार/महेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in