vrindavan-kumbh-five-thousand-people-are-receiving-prasad-of-chandrodaya-temple-daily
vrindavan-kumbh-five-thousand-people-are-receiving-prasad-of-chandrodaya-temple-daily

वृंदावन कुंभ: चंद्रोदय मंदिर का प्रसाद रोजाना पा रहे हैं पांच हजार लोग

-पंगत में बैठाकर भोजन कराना देश की अतिथि सत्कार की समृद्ध परंपरा का कराती है दर्शन: अनंतवीर्य दास मथुरा, 17 मार्च(हि.स.)। वृंदावन कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक में अक्षय पात्र फाउंडेशन के चन्द्रोदय मंदिर का प्रसाद श्रद्धालुओं काफी लुभा रहा है। मंदिर का प्रसाद रोजाना पांच हजार लोग पा रहे हैं।इसमें सुबह खिचड़ी एवं हलवा, मध्याह्न भोजन तथा रात्रि भोजन श्रद्धालुओं को निःशुल्क कराया जा रहा है। बुधवार दोपहर संस्था के जनसंपर्क प्रमुख अनंतवीर्य दास ने बताया कि प्रभुपाद जी का संकल्प था जहां भी हमारी संस्था हो उसके 15 मील क्षेत्र में कोई व्यक्ति भूखा न रहे। उन्होंने बताया कि पंगत में बिठाकर भोजन कराना देश की अतिथि सत्कार की समृद्ध परंपरा का दर्शन कराती है। वृन्दावन में आयोजित अभूतपूर्व कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक में अक्षय पात्र परिसर स्थित हरे कृष्णा मूवमेंट के द्वारा लगाए गए अन्नक्षेत्र में वृन्दावन चन्द्रोदय मंदिर का प्रसाद श्रद्धालुओं को खूब लुभा रहा है। अन्नक्षेत्र में प्रातः 8 बजे से ही श्रद्धालुओं के लिए खिचड़ी एवं हलवा का वितरण प्रारंभ कर दिया जाता है। वहीं कुम्भ पूर्व बैठक में आने वाले श्रद्धालुओं को प्रातः 11 बजे से 2 बजे के मध्य मध्याह्न भोजन एवं शाम 5 बजे से रात्रि 8 बजे के मध्य नियमित रूप से हरे कृष्ण मूवमेंट के पंडाल में भोजन परोसा जा रहा है। श्रद्धालुओं को सात्विक भोजन प्रसाद में चावल, दाल, सब्जी एवं रोटी का वितरण किया जा रहा है। संस्था के जनसंपर्क प्रमुख अनंतवीर्य दास ने बताया कि संस्था द्वारा गत माह की 15 तारीख से कुंभ क्षेत्र में आने वाले भक्तों को चंद्रोदय मंदिर एवं हरे कृष्णा मूवमेंट के सहयोग से आयोजित अन्नक्षेत्र में भक्तों, संतों एवं श्रद्धालुओं को निरंतर प्रसाद का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हरे कृष्ण मूवमेंट के संस्थापक श्री प्रभुपाद भोजन को मानव की मूल आवश्यकताओं में से एक मानते हैं। प्रभुपाद जी का संकल्प था जहां भी हमारी संस्था हो उसके 15 मील क्षेत्र में कोई व्यक्ति भूखा न रहे। उनके इन आशीर्वचनों पर चलते हुए संस्था द्वारा प्रतिदिन पांच हजार लोगों को हलवा एवं खिचड़ी तथा मध्याह्न एवं रात्रि में प्रतिदिन दो हजार लोगों के लिए चावल, दाल, सब्जी एवं रोटी का वितरण इस कुम्भ क्षेत्र में किया जा रहा है। इस दौरान कुम्भ क्षेत्र में पधारे हनुमान गढ़ के एस.पी. गर्ग ने प्रसाद वितरण सेवा की तारीफ करते हुए बताया कि संस्था द्वारा वितरित किया जाने वाला प्रसाद मानवता की सबसे बड़ी और सच्ची सेवा है। हिन्दुस्थान समाचार/महेश/संजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in