वृंदावन अक्षयपात्र फाउंडेशन ने नगर निगम के संविदा सफाई कर्मियों को वितरित की 724 किट

vrindavan-akshayapatra-foundation-distributed-724-kits-to-contract-cleaning-workers-of-municipal-corporation
vrindavan-akshayapatra-foundation-distributed-724-kits-to-contract-cleaning-workers-of-municipal-corporation

मथुरा, 07 जून (हि.स.)। वृंदावन अक्षयपात्र फाउंडेशन संस्था द्वारा सोमवार को ब्रज की स्वच्छता सेवा में लगे नगर निगम एवं मथुरा कैंट के संविदा सफाई कर्मियों को राशन सामग्री किट वितरित की गई। सोमवार शाम संस्था के मीडिया प्रभारी अभिषेक मिश्रा ने बताया कि सोमवार को संस्था अक्षय पात्र द्वारा मथुरा नगर निगम के शहरी क्षेत्र एवं मथुरा कैंट के स्वच्छता दूतों के परिवारों के लिए 724 राशन सामग्री किट का वितरण किया गया है। उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा किट वितरण के दूसरे चरण में वृन्दावन नगर निगम के संविदा पर कार्यरत स्वच्छता दूतों को किट प्रदान की जाएगी। इस किट में संस्था द्वारा उनके बच्चों के लिए बिस्किट, गेंहू का आटा, नमक, मूंग दाल, चना दाल, हल्दी पाउडर, दालचीनी, गुड़, मूंगफली, नोट बुक, पेंसिल, वर्क बुक, टूथ पेस्ट, सेनेटरी पैड एवं साबुन उपलब्ध कराया गया। हिन्दुस्थान समाचार/महेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in