voting-in-student-union-elections-amid-tight-security-at-mahatma-gandhi-kashi-vidyapeeth
voting-in-student-union-elections-amid-tight-security-at-mahatma-gandhi-kashi-vidyapeeth

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में कड़ी सुरक्षा के बीच छात्रसंघ चुनाव में मतदान

- 22 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला शाम 05 बजे के बाद वाराणसी, 25 फरवरी (हि.स.)। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्रसंघ चुनाव के लिए गुरुवार पूर्वान्ह 09 बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हुआ। शुरूआत में मतदान की गति काफी धीमी रही। लेकिन 11 बजे के बाद छात्र मतदाता मतदान के लिए काशी विद्यापीठ में पहुंचने लगे। विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर प्रत्याशी और उनके समर्थक अपने पक्ष में मतदान के लिए मतदाताओं से मनुहार करते रहे। मुख्य गेट पर छात्रोंं का परिचय पत्र, फीस रसीद देखने के बाद ही मतदान के लिए बने बूथ पर जाने की अनुमति मिल रही है। चुनाव अधिकारी प्रो केएस जायसवाल ने बताया कि पूर्वान्ह 10.30 बजे तक कुल 9062 मतों के सापेक्ष 821 मत पड़े थे। मतदान दो बजे तक होना है। 03.30 बजे से मतगणना शुरू होगी। मतगणना के तत्काल बाद परिणामों की घोषणा और निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ भी दिला दिया जाएगा। छात्रसंघ अध्यक्ष सहित विभिन्न पदों के लिए 22 प्रत्याशी चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे हैं। मतदान के लिए परिसर स्थित मानविकी संकाय में कुल 23 बूथ बनाए गए हैं, जिसमें 01 से 13 तक पुरुष मतदाताओं के लिए हैं और 14 से 23 तक महिला मतदातों के लिए आरक्षित हैं। चुनाव में अध्यक्ष पद पर आलोक रंजन, शशिशेखर सिंह व विमलेश यादव, उपाध्यक्ष पर संदीप पाल, संजय कुमार यादव व शशिधर जायसवाल, महामंत्री पद पर अभय शक्ति सिंह, अमन भारद्वाज व प्रफुल्ल पांडेय और पुस्तकालय मंत्री पद पर अंकित वर्मा व आशीष गोस्वामी के बीच मुकाबला है। इसके अलावा सात संकाय प्रतिनिधि के लिए 14 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। वाणिज्य व प्रबंध प्रतिनिधि के लिए रितेश सोनकर व समाज विज्ञान प्रतिनिधि के लिए मिलन मोदनवाल पहले ही निर्विरोध चुन लिए गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in