voters-expressed-confidence-crowned-independent-candidates
voters-expressed-confidence-crowned-independent-candidates

मतदाताओं ने जताया भरोसा, निर्दलीय प्रत्याशियों को पहनाया ताज

-जिला पंचायत की 17 सीटों में निर्दलीय प्रत्याशियों को मिली आधा दर्जन सीटें हमीरपुर, 05 मई (हि.स.)। जनपद में हुए पंचायत चुनाव ने ग्रामीण जनता ने राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों को दरकिनार कर निर्दलीय प्रत्याशियों पर अपना विश्वास जता उन्हें ताज पहनाया है। अरतरा जिला पंचायत सीट से भले ही भाजपा अधिकृत प्रत्याशी विजय पांडे की जीत हुई हो लेकिन उन्हें जिताने के लिए पूर्व ब्लाक प्रमुख शिवकुमार पांडे की दिन-रात की गई मेहनत व उनका व्यवहार माना जा रहा है। इसी सीट पर सपा समर्थित शिव शरण यादव भी अच्छी लड़ाई लड़कर दूसरे स्थान पर रहे। इधर सिसोलर जिला पंचायत क्षेत्र से निर्दलीय संध्या पांडेय ने सपा समर्थित राजकुमारी को चौथे व भाजपा समर्थित शांति सिंह को चुनाव परिणाम सूची में पांचवें स्थान पर पहुंचा दिया। यहां की ग्रामीण जनता ने दलीय प्रत्याशियों को पूरी तरह से नकार दिया। उधर इंगहोटा जिला पंचायत सीट से जनता ने निर्दलीय प्रत्याशी दुष्यंत सिंह को जीत का सेहरा पहनाया जबकि सपा समर्थित नईम खान को हार के साथ दूसरे नंबर पर संतोष करना पड़ा। यहां भाजपा आठवें स्थान पर रही। इसी प्रकार कुन्हेटा जिला पंचायत सीट से निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने बाजी मारी इन्होंने भाजपा, सपा व चुनाव में उनको टक्कर दे रही बसपा समर्थित माया दीक्षित को धूल चाटने को मजबूर कर दिया। यहां की ग्रामीण जनता ने भी राजनैतिक दल के समर्थित प्रत्याशियों को नकार दिया। इधर जिला पंचायत की जरिया सीट पर भी मतदाताओं ने राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों को सिरे से नकार दिया है और निर्दलीय प्रत्याशी मदन कुमार पर भरोसा जताते हुये उन्हें ताज पहनाया है। कुरारा देहात सीट पर भी निषाद पार्टी के वासुदेव पर मतदाताओं ने विश्वास किया है। यहां इस सीट पर भाजपा और सपा सहित अन्य दलों के समर्थित प्रत्याशियों को तगड़ा झटका मिला है। अब भाजपा व सपा समेत किसी के भी पर्याप्त संख्या में सदस्य नहीं जीते हैं इसलिए भाजपा व सपा खेमे में अपना अपना अध्यक्ष बनाने के लिए रणनीति तैयार की जा रही है अब आने वाला समय ही बताएगा कि जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी का ताज किसको मिलता है। फिलहाल भाजपा बसपा के लोग निर्दलीय सदस्यों को पटाने के लिए हर संभव प्रयास में लगे हुए हैं। निर्दलीय को जीत दिला लोधी युवा महासभा के राष्ट्रीय महासचिव आये किंग मेकर की भूमिका में जनपद की सबसे चर्चित सुरक्षित जिला पंचायत जरिया सीट पर विजय हुए मदन पासवान को जीत का ताज पहनाने में राष्ट्रीय लोधी युवा महासभा के राष्ट्रीय महासचिव महेंद्र मंत्री सरीला ने अहम भूमिका निभाई। लोधी मतदाताओं की बाहुल्य सीट जरिया पर लोधी मतदाताओं का मदन की तरफ झुकाव दिलाकर उसे विजय बताते चलें कि राठ विधानसभा क्षेत्र में लोधी बाहुल्य सीट होने के बावत औसतन कम ही लोधी जाति के उम्मीदवारों को जिला पंचायत का टिकट दिया गया था। जिससे लोधी मतदाताओं में सत्ताधारी पार्टी को लेकर खासा विरोध था। लोधी मतदाताओं सहित बड़े लोधी नेताओं का पर्दे के पीछे से भी समर्थन मदन को दिलाने महेंद्र मंत्री का योगदान माना जा रहा है। खैर कुछ विश्लेषकों की मानें तो महेंद्र की भूमिका जरिया सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी को जिताने में अहम रही है साथ ही महेंन्द्र मंत्री सरीला कम समय मे ही सत्ताधारी पार्टी के प्रत्याशी से 4111 मतों से मदन को विजय दिलाकर किंगमेकर की भूमिका में सामने आए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज/

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in