voter-list-needs-to-be-free-so-that-the-election-is-fair-peaceful-and-transparent
voter-list-needs-to-be-free-so-that-the-election-is-fair-peaceful-and-transparent

मतदाता सूची त्रुटिरहित होना जरूरी ताकि निर्वाचन सही, शांतिपूर्ण व पारदर्शी संपन्न हो

- मतदाता सूची में गड़बड़ी पाये जाने पर बीएलओ पर होगी सख्त कार्रवाई झांसी,29 जनवरी (हि.स.)। जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि विगत दिवसों में ग्रामों के प्रतिनिधि व अन्य ग्रामवासी त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन हेतु बनाई गई मतदाता सूची में अशुद्धियों को विभिन्न साक्ष्यों के साथ संज्ञान में लायें, अशुद्धियों को शुद्ध व निराकरण करा कर प्रकरण का पटा पेक्ष किए जाने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि निर्वाचक नामावली में अनेकों ग्रामवासियों द्वारा बताया गया कि पात्र व्यक्तियों का नाम सम्लित ना करते हुए अपात्र को शामिल किया गया तथा व्यक्तियों के नामों को विलोपित करते हुए मतदाता सूची बनाई गई। उन्होंने बताया कि ग्राम वासियों ने कहा कि ऐसे व्यक्ति जो सामान्यता निवासी नहीं है या मतदाता बनने के लिए पात्र नहीं है उनके नाम भी मतदाता सूची में जोड़ दिए गए हैं। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत मतदाता सूची का शुद्ध होना अति आवश्यक है। तहसील मोठ में मियांपुर, पहाड़ी बुजुर्ग, सिमथरी, नरी, निवी, बेहटासंत, भरतपुरा, देवलदेदर तहसील टहरौली दिनेरी फूलखिरिया, सीकरी खुर्द तहसील मऊरानीपुर ग्राम पठा, चुरारा तथा तहसील झांसी में ग्राम बरूआपूरा, खजराहा खुर्द में मतदाता सूची में अनेकों त्रुटियों की जानकारी प्राप्त हुई हैं, अतः समस्त त्रुटियों का निराकरण तत्काल किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समस्त गांव में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन हेतु बनाई गई मतदाता सूची के संबंध में प्राप्त शिकायतों का स्थलीय निरीक्षण कर सम्यक सुनवाई करते हुए सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, बीएलओ व सुपरवाइजर के माध्यम से सत्यापन के उपरांत परीक्षण कर आगामी 10 दिन में त्रुटि रहित शुद्ध मतदाता सूची 9 फरवरी तक प्रकाशित कराना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि भविष्य में भी त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन हेतु बनाई गई मतदाता सूची के संबंध में प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जाए और यदि कहीं पर अशुद्ध मतदाता सूची पाई जाती है तो जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए संबंधित सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, बीएलओ व सुपरवाइजर के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी ताकि भविष्य में किसी प्रकार की विवाद की स्थिति उत्पन्न ना हो सके। हिन्दुस्थान समाचार/महेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in