voluntary-organization-provided-50-oxygen-concentrators-patients-will-get-benefit
voluntary-organization-provided-50-oxygen-concentrators-patients-will-get-benefit

स्वयंसेवी संस्था ने मुहैया कराये 50 आक्सीजन कंसंट्रेटर, मरीजों को मिलेगा लाभ

फिरोजाबाद, 29 जून (हि.स.)। स्वयंसेवी संस्था अंत्योदय द्वारा मंगलवार को कोविड इंडिया कैंपेन एवं क्रिप्टो रिलीफ के संयुक्त सौजन्य से फिरोजाबाद जनपद को 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मुहैया कराए गए है। इन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की मदद से कोरोना प्रभावित एवं ऑक्सीजन की आवश्यकता वाले मरीजों को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जा सकेगी। फिरोजाबाद क्लब में आगरा के प्रमुख समाज सेवी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता शिव शंकर शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक मनीष असीजा, विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार की मौजूदगी में अंत्योदय संस्था के निदेशक रोबिन चिन्मय शर्मा एवं संकल्प शर्मा और उनकी टीम ने 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मेडिकल कॉलेज को उपलब्ध कराएं। इस मौके पर विधायक मनीष असीजा ने कोविड इंडिया कैंपेन एवं क्रिप्टो रिलीफ संस्था के साथ ही अंत्योदय संस्था के पदाधिकारियों की तारीफ करते हुए कहा कि फिरोजाबाद की जनता आपके इस परोपकार को कभी भुला नहीं सकती। उन्होंने कहा कि प्रशासन अपने संवैधानिक शक्तियों का प्रयोग करते हुए शासन के दिशा निर्देशानुसार कोविड प्रभावित लोगों की की सहायता कर रहा है। इस कार्य मे समाजसेवियों को भी प्रशासन के साथ मिलकर सहयोग करना चाहिए। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने कहा फिरोजाबाद में समाजसेवियों की कमी नहीं है समय-समय पर फिरोजाबाद के लोगों ने प्रशासन का अपेक्षित सहयोग किया है जिला प्रशासन आपका सदैव आभारी रहेगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने कहा कि आज के कार्यक्रम को देखकर ऐसा लगा कि फिरोजाबाद में महान विभूतियों की कमी नहीं है आप लोगो का कार्य सराहनीय है। इस मौके पर मेडिकल कॉलेज की प्राचार्या डॉक्टर संगीता अनेजा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नीता कुलश्रेष्ठ, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर हंसराज, डॉक्टर आलोक शर्मा, एसपीएस चौहान, डॉ रमाशंकर सिंह, डॉ गौरव अग्रवाल, डॉ विनोद अग्रवाल, प्रमुख उद्योगपति प्रदीप गुप्ता, देवी चरण अग्रवाल, मुकेश बंसल टॉनी, मुकेश गुप्ता मामा, भगवानदास शंखवार आदि उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/कौशल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in