voluntary-blood-donation-camp-will-be-organized
voluntary-blood-donation-camp-will-be-organized

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा

हाथरस, 09 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना संक्रमण काल की वजह से ब्लड बैंकों में रक्त की कमी देखी जा रही है। इसी रक्त की कमी को दूर करने के लिए एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स 27 अप्रैल को दोपहर 12ः00 बजे से शाम 5ः00 बजे तक ब्लड बैंक बागला जिला अस्पताल में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन करने जा रहा है। शिविर की जानकारी देते हुए एडीएचआर राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय ने बताया कि कोरोना काल की वजह से रक्त की कमी ब्लड बैंकों में देखी जा रही है। जिसके कारण जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जब जरूरतमंदों के फोन हमारे पास आते हैं तो हम ऑन कॉल डोनर रक्तदाताओं के माध्यम से रक्त की जरूरत को पूरा करा रहे हैं। एडीएचआर राष्ट्रीय प्रवक्ता देवेंद्र गोयल ने बताया कि जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराने की जिम्मेदारियों का निर्वहन हम लोग पूरी निष्ठा और लगन से कर रहे हैं। जनपद के रक्त रक्तदानियों के सहयोग से रक्त उपलब्ध हो जाता है कोरोना की वजह से रक्त की कमी महसूस की जा रही है। जिलाध्यक्ष सौरभ सिंघल व जिला महासचिव शैलेंद्र सांवलिया ने जनपद के रक्तवीरों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी रक्तदानियों के सहयोग के कारण जनपद में जरूरतमंदों को रक्त प्राप्त होता है। हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रिल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in