उत्तर प्रदेश से भूटान को आम निर्यात हेतु वर्चुअल मैंगो बायर सेलर मीट सम्पन्न

virtual-mango-buyer-seller-meet-concluded-for-mango-export-from-uttar-pradesh-to-bhutan
virtual-mango-buyer-seller-meet-concluded-for-mango-export-from-uttar-pradesh-to-bhutan

लखनऊ: दिनांक: 28 जुलाई, 2021: उत्तर प्रदेश के आम को भूटान के बाजारों में स्थापित करने हेतु हॉफेड द्वारा एपीडा नई दिल्ली, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग एवं भारतीय दूतावास-भूटान के सहयोग से आज वर्चुअल मैंगो बायर सेलर मीट का आयोजन कराया गया।
इस आयोजन में सुश्री रूचिरा कम्बोज, भारतीय राजदूत भूटान द्वारा अपने उद्बोधन में बताया गया कि भूटान के बाजारों में उत्तर प्रदेश से आम निर्यात किये जाने की पर्याप्त सम्भावनाएं विद्यमान है। भूटान द्वारा गत वर्ष की तुलना में दो गुना भारतीय आम का आयात इस वर्ष किया गया है। अतः अपेक्षा की गयी कि उत्तर प्रदेश के आमों को भूटान के बाजारों में निर्यात किया जाय। इस आयोजन हेतु हॉफेड द्वारा भेजे गये 01 टन आम की गुणवत्ता की तारीफ करते हुए प्रदेश सरकार एवं हॉफेड के सहयोग की सराहना की गयी।
श्री एम.वी.एस. रामी रेड्डी, अपर मुख्य सचिव, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, उ0प्र0 शासन द्वारा अपने उद्बोधन में भारतीय दूतावास एवं एपीडा के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा आश्वासन दिया गया कि प्रदेश सरकार भूटान के आयातकों को उत्तर प्रदेश से आम आयात करने हेतु आवश्यक सहयोग प्रदान करेगी।
श्री अंजनी कुमार श्रीवास्तव, प्रबन्ध निदेशक हॉफेड द्वारा अपने उद्बोधन में बताया गया कि हॉफेड के पास औद्यानिक उत्पादकों का ग्रामीण स्तर पर बहुत अच्छा नेटवर्क उपलब्ध है। अतः हॉफेड द्वारा आम निर्यात हेतु बैकवर्ड लिंकेज हेतु पूर्ण सहयोग किया जा सकता है। उत्तर प्रदेश में दो आधुनिक पैक हाउस स्थापित हैं, जिनसे उच्च गुणवत्ता का आम निर्यात हेतु तैयार किया जा सकता है। श्री श्रीवास्तव द्वारा उल्लिखित किया गया कि भूटान को निर्यात करने हेतु हवाई भाड़ा अत्यधिक लगभग रु0 270 प्रति किग्रा0 है, अतः भूटान को सड़क मार्ग से निर्यात करने हेतु प्रेरित किया जाना चाहिए जिससे आम उत्पादकों को अच्छा लाभ प्राप्त हो सके तथा भूटान के उपभोक्ताओं को उचित मूल्य पर उत्तर प्रदेश का आम प्राप्त हो सकेगा। साथ ही आश्वासन दिया गया कि भूटान के आयातकों को हॉफेड द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया जायेगा।
एपीडा के अधिकारियों द्वारा प्रदेश सरकार एवं हॉफेड द्वारा आम निर्यात हेतु किये गये प्रयास की सराहना करते हुए आश्वासन दिया गया कि आगामी वर्षों में उत्तर प्रदेश के आम का ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार भूटान के बाजारों में किया जायेगा। एपीडा द्वारा भी सड़क मार्ग से भूटान को निर्यात किये जाने पर बल दिया गया। कार्यक्रम में डा0 आर0के0 तोमर, निदेशक, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, उ0प्र0 एवं श्री एस0के0 सुमन, प्रभारी-विपणन हॉफेड भी उपस्थित रहे।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in