विंध्यधाम की मिट्टी व गंगा जल से होगा श्रीराम मंदिर का भूमि पूजन
विंध्यधाम की मिट्टी व गंगा जल से होगा श्रीराम मंदिर का भूमि पूजन

विंध्यधाम की मिट्टी व गंगा जल से होगा श्रीराम मंदिर का भूमि पूजन

-मिट्टी व गंगा जल लेकर मंत्रोच्चार के साथ विंध्यवासिनी मंदिर पर किया पूजन संशोधित मीरजापुर, 30 जुलाई (हि.स.)। भगवान श्रीराम के जन्म स्थान पर भव्य मंदिर निर्माण की घड़ी निकट है। हिंदूओं के आस्था के प्रतीक भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूमि पूजन करेंगे। इसके लिए देश के अलग-अलग राज्यों से प्रसिद्ध गंगा और शक्तिपीठों से गंगा जल व मिट्टी एकत्रित किया रहा है। वहीं भूमि पूजन के लिए विश्व प्रसिद्ध मां विंध्यवासिनी धाम की मिट्टी व गंगा जल का भी उपयोग किया जाएगा। विश्व हिंदू परिषद की ओर से गुरुवार को विंध्याचल के पक्का घाट से मिट्टी व गंगा जल लेकर मंत्रोच्चार के साथ विंध्यवासिनी मंदिर पर पूजन किया गया। इसके बाद रामलाल हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे... उद्घोष के साथ कार्यकर्ता मिट्टी व गंगा जल लेकर प्रयागराज के लिए निकल पड़े। वहां पर विभिन्न शक्तिपीठों से एकत्रित किए गए गंगा जल व मिट्टी के साथ विंध्यवासिनी धाम का भी मिट्टी व गंगा जल अयोध्या ले जाया जाएगा। साथ ही काली खोह, अष्टभुजा, विजयपुर स्थित शीतला मंदिर, बड़ी माता, छोटी माता, देवनाथ, दक्ष प्रजापति की यज्ञ स्थली, गणेश मंदिर, रामपुर समेत अन्य पवित्र स्थलों से भी मिट्टी व गंगा जल भेजा गया। विश्व हिंदू परिषद काशी प्रांत के धर्म प्रचार अध्यक्ष विजय बहादुर पांडेय ने कहा कि जिस समय का इंतजार हम लोग कई वर्षों से कर रहे थे, वह शुभ दिन पांच अगस्त को आ रहा है। इस दिन हम सब अपने घर पर दीप जलाकर भगवा ध्वज लहराएंगे। साथ ही हरिकीर्तन भी करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in