vindhyadham-devotees-will-not-be-able-to-visit-the-temple-without-a-mask
vindhyadham-devotees-will-not-be-able-to-visit-the-temple-without-a-mask

विंध्यधाम : बगैर मास्क के मंदिर में दर्शन नहीं कर सकेंगे श्रद्धालु

- कोविड के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर किया गया फैसला मीरजापुर, 10 अप्रैल (हि.स.)। नवरात्र मेले के दौरान मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने आने वाले दर्शनार्थियों को मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया गया है। शनिवार को मेला प्रभारी व नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह ने बताया कि मेले के दौरान कोविड की गाइडलाइन का शत प्रतिशत अनुपालन कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि विंध्यवासिनी मंदिर में प्रवेश से पहले श्रद्धालुओं को साबुन-पानी से हाथ धोने व मुंह पर मास्क होने के बाद ही आगे बढ़ना होगा। इसके अलावा मेले के दौरान श्रद्धालुओं के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का भी अनुपालन कराया जाएगा। किसी भी दशा में मंदिर पर श्रद्धालुओं की भीड़ नहीं जुटने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि भीड़ बढ़ने पर रेलवे स्टेशन, रोडवेज परिसर एवं अन्य स्थानों पर यात्रियों को रोकने की व्यवस्था की गयी है। श्रद्धालुओं को बसों की नहीं होगी कमी रोडवेज प्रशासन ने नवरात्र मेले के दौरान मां विंध्यवासिनी दरबार में आने वाले दर्शनार्थियों को बसों की कमी नहीं होने देगा। रोडवेज के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक हरिशंकर पाण्डेय ने बताया कि मेले के दौरान अधिकांश बसों का संचालन विंध्याचल स्थित रोडवेज स्टेशन से किया जाएगा। विंध्याचल से प्रयागराज, लखनऊ, प्रतापगढ़, कानपुर, जौनपुर, वाराणसी, सोनभद्र के लिए बसें संचालित की जाएगी। वहीं गोरखपुर, आजमगढ़, बलिया, मऊ और गाजीपुर डिपो खुद विंध्याचल के लिए बसों का संचालन करता है। इन जिलों से आने वाले श्रद्धालुओं को दर्शन-पूजन के बाद वापस लौटने के लिए बसों की कमी नहीं रहेगी। दर्जन भर बनाए जाएंगे वाहन स्टैंड नवरात्र मेले के दौरान विंध्य क्षेत्र में दर्जन भर स्थानों पर वाहन स्टैंड बनाए जाएंगे। वाहन स्टैंड पर किराया सूची लगाने के लिए अनिवार्य कर दिया गया है। विंध्याचल थानाध्यक्ष शेषधर पाण्डेय ने बताया कि गैर जिलों से वाहनों से आने वाले दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए दर्जन भर स्थानों पर वाहन स्टैंड की व्यवस्था की गयी है। इनमें रेहड़ा चुंगी, बरतर तिराहा, काशी नरेश वाहन स्टैण्ड, रोडवेज के पास वाहन स्टैंड, पुरानी वीआईपी पर तीन वाहन स्टैंड की व्यवस्था होगी। इसके अलावा अष्टभुजा और काली खोह मंदिरों के पास भी वाहन स्टैंड की व्यवस्था रहेगी। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in