101 दिन बाद खुला विंध्यवासिनी मंदिर, जयघोष से गूंजा विंध्यधाम
101 दिन बाद खुला विंध्यवासिनी मंदिर, जयघोष से गूंजा विंध्यधाम

101 दिन बाद खुला विंध्यवासिनी मंदिर, जयघोष से गूंजा विंध्यधाम

मीरजापुर, 29 जून (हि.स.)। मां विंध्यवासिनी का कपाट खुलने के बाद सोमवार को विंध्यधाम में सैकड़ों दर्शनार्थी उमड़ पड़े। शारीरिक दूरी के बीच श्रद्धालुओं ने मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन किया। कोरोना के चलते बीस मार्च से सुनसान पड़े विंध्यधाम में मां विंध्यवासिनी की जय-जयकार गूंजने से स्थानीय लोगों के चेहरे की रौनक लौट आई है। पूर्णबंदी (लॉकडाउन) के कारण तीन माह से अधिक दिन मंदिर बंद रहा और दर्शनार्थियों की आमद ना के बराबर थी। मंदिर से ही यहां के लोगों की आजीविका जुड़ी हुई है। ऐसे मेें यात्रियों के न आने से तीर्थाटन व पर्यटन व्यवसाय ठप था, लेकिन अब कपाट खुलने के बाद यहां के लोगों के अच्छे दिन लौटने लगे हैं। विंध्यधाम पहुंचने वाले मार्ग पर अब भी तमाम दिक्कते हैं, लेकिन प्रशासन ने इस पर कभी ध्यान ही नहीं दिया। अब जबकि दर्शनार्थी विंध्यधाम का रूख कर रहे हैं तो उन्हें समस्याओं से भी दो-चार होना पड़ रहा है। भक्तों को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही मंदिर पर प्रवेश करने दिया जा रहा है। मास्क न लगाने व दस वर्ष के कम उम्र के बच्चे अथवा बुजुर्ग एवं गर्भवती महिलाओं को मंदिर के बाहर ही रोका जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in