vimlesh-of-sachhas-won-the-post-of-president-in-kashi-vidyapeeth-students-union-election
vimlesh-of-sachhas-won-the-post-of-president-in-kashi-vidyapeeth-students-union-election

काशी विद्यापीठ छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर सछास के विमलेश जीते

-एबीवीपी को लगा झटका, उपाध्यक्ष और महामंत्री पद पर एनएसयूआई का कब्जा वाराणसी, 25 फरवरी (हि.स.)। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्र संघ चुनाव में गुरूवार को मतदान के बाद हुई मतगणना में समाजवादी छात्र सभा के प्रत्याशी विमलेश यादव ने अध्यक्ष पद पर बाजी मार ली। उपाध्यक्ष और महामंत्री पद पर राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की। वहीं, पुस्तकालय मंत्री पद पर निर्दल प्रत्याशी ने जीत हासिल की। चुनाव में भाजपा और अखिल भारतीय विदयार्थी परिषद के तमाम दिग्गजों के मौजूदगी के बावजूद परिषद के प्रत्याशी मुख्य लड़ाई में नहीं आ पाये। अध्यक्ष पद पर विमलेश यादव को 1859 (विजेता), आलोक रंजन एनएसयूआई को 1224 और एबीवीपी के शशि शेखर को 1139 मत मिले। इसी तरह उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के संदीप पाल को 2467 मत (विजेता),सछास के संजय कुमार यादव को 1269 मत, शशिधर जायसवाल को 452 मत मिला। महामंत्री पद पर एनएसयूआई के प्रफुल्ल पांडेय को 2360 मत (विजेता), एबीवीपी के अभय शक्ति सिंह को 1559, अमन भारद्याज को 291 मत मिला। पुस्तकालय मंत्री पद पर आशीष गोस्वामी 2767 मत (विजेता), अंकित वर्मा को 1273 मत मिला। संकाय प्रतिनिधियोें में मानविकी संकाय प्रतिनिधि पद पर गौतम शर्मा, विज्ञान एवं प्रद्योगिकी प्रतिनिधि पद पर विशाल कन्नौजिया, विधि संकाय प्रतिनिधि पद पर सतेंद्र कुमार, शिक्षा संकाय प्रतिनिधि पद पर दीपक पटेल एवं सामाजिक कार्य प्रतिनिधि पद पर ईश्वर चंद पटेल ने जीत हासिल की। मतगणना के बाद कुलपति प्रो. टीएन सिंह ने विजेता प्रत्याशियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच प्रत्याशियों को उनके घर भेजा गया। इसके पहले कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह नौ बजे से अपरान्ह दो बजे के बीच 47 फीसदी मतदान हुआ। कुल 9062 मतदाताओं में 4294 ने मतदान किया। इसमें 2866 छात्र और 1428 छात्राएं शामिल है। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in