village-tourism-boosted-rs-4744-lakh-passed-for-rejuvenation-of-jamadagni-ashram
village-tourism-boosted-rs-4744-lakh-passed-for-rejuvenation-of-jamadagni-ashram

विलेज टूरिज्म को बढ़ावा, जमदग्नि आश्रम के कायाकल्प के लिए पास हुए 47.44 लाख रुपये

कानपुर देहात, 03 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजना के अंतर्गत पर्यटन महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा रसूलाबाद के जमदग्नि आश्रम के कायाकल्प के लिए 47 लाख 44 हजार की राशी दी गई है। जिसमें से 23 लाख 72 की पहली किस्त भी आ चुकी है। इससे विलेज टूरिज्म को बढ़ावा भी मिलेगा। प्रदेश सरकार लगातार पर्यटक स्थलों को बेहतर स्वरूप देने में लगी हुई है। जिसके चलते "मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजना" के अंतर्गत सरकार की मंशा है कि प्रदेश की हर विधानसभा में एक पर्यटन स्थल का विकास किया जाए। सरकार की इस योजना से विलेज टूरिज्म को बढ़ावा भी मिलने के पूरे आसार हैं। इसी क्रम में बुधवार को जनपद के रसूलाबाद में ख्याति प्राप्त भगवान परशुराम के पिता की तपोस्थली जमदग्नि आश्रम के कायाकल्प के लिए इस योजना के अन्तर्गत 47 लाख 44 हजार रुपये स्वीकृत किये गए हैं। जिससे क्षेत्र की जनता ने काफी प्रसन्नता व्यक्त की है। इस आश्रम की पहलकर्ता और मौजूदा समस्य में जिला पंचायत सदस्य सुंदर लाल पांडे ने जनपद के प्रभारी मंत्री महेशचंद्र गुप्ता से इस आश्रम के कायाकल्प के लिए आग्रह किया था, जिसके बाद प्रभारी मंत्री के प्रयासों से यह कार्य सम्भव हो पाया है। इस प्रयास में भाजपा विधायक निर्मला संखवार, समाजसेवी शिक्षक सुधीर पांडेय की भूमिका अहम हैं। समाजसेवी शिक्षक सुधीर पांडेय ने बताया कि भगवान परशुराम के पिता जमदग्नि ऋषि की तपोस्थली ग्राम जोत के पास चित्तनिवादा के निकट एक टीले में हैं। जहां हजारों भक्तों के द्वारा पूजा अर्चना की जाती है। लेकिन उपेक्षा के कारण यह पवित्र स्थान उपेक्षित ही रहा लेकिन खुशी की बात यह है कि क्षेत्रीय जनता की आवाज को प्रभारी मंत्री महेशचंद्र गुप्ता, भाजपा विधायक निर्मला संखवार ने शासन तक पहुंचाकर यह धन स्वीकृत कराया है। जिसके लिए उन्हें बधाई जनता द्वारा दी जा रही है। जिला पर्यटन अधिकारी डॉ अर्जिता ओझा ने बताया कि स्वीकृत हुई राशि में 23 लाख 72 हजार रुपये की पहली किश्त आ गयी है। हिन्दुस्थान समाचार/अवनीश/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in