शिक्षा मंत्री ने विकास दुबे एनकाउंटर पर सवाल उठाने वाली पार्टियों पर बोला हमला
शिक्षा मंत्री ने विकास दुबे एनकाउंटर पर सवाल उठाने वाली पार्टियों पर बोला हमला

शिक्षा मंत्री ने विकास दुबे एनकाउंटर पर सवाल उठाने वाली पार्टियों पर बोला हमला

सिद्धार्थनगर, 15 जुलाई (हि.स)। प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने बुधवार को इटवा कस्बे के निरीक्षण भवन में पत्रकारों से वार्ता करते हुए विकास दुबे के एनकाउंटर पर सवाल उठाने वाले विरोधी पार्टी सपा, कांग्रेस और बसपा पर हमला करते हुए कहा कि इनकी जातिवादी राजनीति के दिन अब जा चुके हैं। प्रदेश में 24 घंटे काम करने वाले मुख्यमंत्री योगी जी की सरकार है। हमने उनके नेतृत्व में जो पर प्रबंध किये हैं उससे न केवल इस महामारी के समय भी गांव के लोगों व प्रवासी मजदूरों को चिन्हित कर रोजगार देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि विरोधी पार्टियों के लोग जनता का ध्यान हटाने के लिए लोगों को गुमराह करने के लिये कहते हैं कि विकास दुबे मारा गया। ये बात नहीं कहते कि एक अपराधी मारा गया है। वे कहते हैं कि एक ब्राह्मण मारा गया। ये बहुत आपत्तिजनक है। ये उत्तर प्रदेश को गर्त में ढकेलने वाली राजनीति है। अपराधी ब्राह्मण, क्षत्रिय या पिछड़ी अथवा दलित नहीं होता है। अपराधी अपराधी होता है। अपराधी समाज पर कलंक होता है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार गुण्डा गर्दी और भ्रष्टाचार को हटाने के लिए आयी थी।इसलिए जो भी उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को चुनौती देगा उसके खिलाफ़ इसी तरह की कार्यवाही होगी। जैसे कि विकास के खिलाफ कार्यवाही हुई। उसने दर्जन भर ब्राह्मणों की हत्याएं की तब किसी ने नहीं कुछ कहा। अभी जो पुलिस के सीओ मारे गये वो ब्राह्मण थे। तब लोगों ने कोई विश्लेषण नहीं किया। इस तरह से कोई भी जो जनकल्याणकारी सरकार होगी वो अपराध और आतंकवाद और इस तरह की गतिविधियों का जातीय विश्लेषण नहीं कर सकती। सरकार की जिम्मेदारी है कानून व्यवस्था बहाल करना, पुलिस का इकबाल बुलन्द करना। इसलिए सरकार ने एक दुर्दांत अपराधी केविरूद्ध कार्यवाही किया है। हिन्दुस्थान समाचार/बलराम/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in