विजय नगर थाने में फूटा कोरोना बम, 10 पुलिस कर्मी मिले पॉजिटिव
विजय नगर थाने में फूटा कोरोना बम, 10 पुलिस कर्मी मिले पॉजिटिव

विजय नगर थाने में फूटा कोरोना बम, 10 पुलिस कर्मी मिले पॉजिटिव

ग़ाज़ियाबाद, 12 जुलाई (हि.स.)। सरकार के लाख जतन के बावजूद जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है । इसी कड़ी में विजयनगर थाने में दस पुलिस कर्मियों को कोरोना संक्रमण से ग्रस्त पाए गए हैं जिसके बाद पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है । दरअसल चार पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट बुधवार को पॉज़िटिव आई थी, जबकि छह पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट आज पोज़िटिव आई है। इसके अलावा सीओ सिटी प्रथम की पेशी में तैनात 2 पुलिसकर्मी भी कोरोना पोज़िटिव मिले है। सभी पुलिसकर्मियों को साहिबाबाद के ईएसआई अस्पताल में भर्ती किया गया है। इस संबंध में विजयनगर प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार का कहना है कि पूर्व में चार पुलिस कर्मियों को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिसके बाद उनके सम्पर्क में आने वाले लोगो को अस्पताल में एकांतवास (क्वॉरेंटाइन ) में भेजा गया है जिनकी कोरोना की जांच कराई गयी है । जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए जाने वाले लोगों का एकांतवास बढ़ा दिया जायेगा जबकि जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आएगी उसे छुट्टी दे दी जाएगी । उनका कहना है कि थाना परिसर में कोरोना से बचाव के लिए तमाम उपाय किए जा रहे हैं । उल्लेखनीय है कि गाजियाबाद जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है । पिछले कुछ दिनों के आंकड़ों पर नजर डालें तो प्रत्येक दिन 100 से ज्यादा कोरोना संक्रमित लोग पाए जा रहे हैं । हालांकि ठीक होने लोगो की संख्या ने भी इज़ाफ़ा हो रहा है । हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली ....-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in