video-of-forest-worker-demanding-bribe-goes-viral-pm-cm-abuses-suspended
video-of-forest-worker-demanding-bribe-goes-viral-pm-cm-abuses-suspended

वनकर्मी का रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल, पीएम-सीएम को कहे अपशब्द, निलम्बित

फिरोजाबाद, 08 फरवरी (हि.स.)। वन विभाग में तैनात एक कर्मचारी का सोमवार को रिश्वत मांगने और पीएम व सीएम के प्रति अपशब्दों का प्रयोग करने का वीडियो वायरल हुआ है। इस मामले में जिला प्रशासन ने तत्काल संज्ञान लेते हुये वनकर्मी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिये है। सोशल मीड़िया पर एक वीडियो वायरल हुआ। वायरल वीडियो में वन विभाग में तैनात गुलशेर अहमद नामक कर्मचारी सिरसागंज के सोथरा रोड स्थित एक आरा मशीन संचालक से रिश्वत मांगता हुआ नजर आ रहा है साथ ही वह देश के प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के लिये भी अपशब्दों का प्रयोग कर रहा है। बताया गया कि गुलशेर अहमद वन रक्षक के पद पर तैनात है। वायरल वीडियो जब जिला प्रशासन के संज्ञान में आया तो हड़कम्प मच गया। जिला प्रशासन ने तत्काल इसकी जांच करायी। जांच में यह वीडियो सही पाया गया है। जिसके बाद जिला प्रशासन ने इस मामले में कार्यवाही करते हुये वनकर्मी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिये गये है। इस सम्बंध में जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने बताया कि एक वीड़ियों वायरल हुआ है। जिसमें वन विभाग के गुलशेर अहमद नाम के कर्मचारी द्वारा अवैध रूप से एक आरा मशीन वाले से बसूली करने का तथा अभद्र टिप्पणी करता दिखाई दे रहा है। इस मामले की पूरी जांच करा रहे है। इस कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते है। हम उसके खिलाफ रिपोर्ट ले रहे है। डीएफओ से जैसे ही रिपोर्ट मिलेगी कड़ी से कड़ी कार्यवाही के लिये कहा गया है। एक तहरीर भी इस सम्बंध में सिरसागंज थाने में प्राप्त हुई है। जिस पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराने के लिये निर्देशित किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/कौशल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in