vegetable-farming-along-with-gardening-changed-the-fate-of-the-farmer
vegetable-farming-along-with-gardening-changed-the-fate-of-the-farmer

बागवानी के साथ सब्जी की खेती ने किसान की बदली तकदीर

- कोरोना संक्रमण काल में बागवानी और सब्जी की खेती से ढाई लाख रुपये की अर्जित की अतिरिक्त आमदनी - कृषि वैज्ञानिकों ने बागवानी और सब्जी की खेती का जायजा लेकर किसानों को आय बढ़ाने के दिये टिप्स हमीरपुर, 20 जनवरी (हि.स.)। राजकीय कृषि विज्ञान केन्द्र कुरारा के वैज्ञानिकों ने बुधवार को किसानों की आय बढ़ाने के लिये सब्जी की खेती और बागवानी करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि कम लागत में बागवानी और सब्जी की खेती से क्षेत्र का किसान खुशहाल होगा। कुरारा क्षेत्र के परसी का डेरा में किसान अमरूद के बाग और सब्जी की खेती कर हर साल अतिरिक्त आमदनी जुटा रहे है। इस गांव के किसानों को बागवानी के साथ सब्जी की खेती करते देख क्षेत्र के तमाम गांवों में भी किसानों ने आत्मनिर्भर बनने की दिशा में दो कदम आगे बढ़ाये है। कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों ने आज परसी का डेरा में किसान की बागवानी और सब्जी की खेती का निरीक्षण किया और अन्य किसानों को भी अतिरिक्त आमदनी बढ़ाने के लिये बागवानी और सब्जी की खेती को अपनाने की सलाह दी है। राजकीय कृषि विज्ञान केन्द्र कुरारा के उद्यानिकी कृषि वैज्ञानिक डा.प्रशांत ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि परसी का डेरा के किसान लाल जी के तीन बीघा खेत में अमरूद का बाग लगा है। इसमें किसान सब्जी की खेती भी कर रहा है। इसे माडल के रूप में तैयार कराया जा रहा है। दोनों फसलों से अतिरिक्त आमदनी किसान को मिल रही है। किसान ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल में बाग की भूमि पर ही वर्ष भर में सब्जी की उपज करके अतिरिक्त आय हासिल की जा रही है। उसने बताया कि बाग से आमदनी भी हर साल एक लाख रुपये होती है वहीं सब्जी की खेती से साल में कम से कम डेढ़ लाख रुपये की आय हो रही है। सब्जी में भारतीय सब्जी अनुसंधान वाराणसी के उन्नत किस्म के बीज का उपयोग केन्द्र के कृषि वैज्ञानिकों की तकनीकी सलाह पर किया जा रहा है। वहीं इस उद्यानिकी माडल को देखने के लिये जनपद सहित पड़ोसी जनपद बांदा तथा जालौन के किसान भी भ्रमण पर आ रहे है। विज्ञान केन्द्र की वैज्ञानिक डा.शालिनी ने किसानों को अच्छा उत्पादन लेने के लिये बीज शोधन कर बुआई करने और बौछारी सिंचाई करने की सलाह दी है। साथ ही किसानों से इस माडल को अपनाकर अतिरिक्त आय बढ़ाने के लिये जोर दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज/ मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in