varanasi39s-three-tier-panchayat-by-polls-concluded-amid-tight-security
varanasi39s-three-tier-panchayat-by-polls-concluded-amid-tight-security

वाराणसी में त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव कड़ी सुरक्षा के बीच सम्पन्न

वाराणसी, 12 जून (हि.स.)। त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव में जिले में ग्राम प्रधान के तीन, जिला पंचायत के एक व ग्राम पंचायत सदस्य के 207 रिक्त पदों के लिए मतदान शनिवार सुबह सात बजे से शाम छह बजे के बीच सम्पन्न हो गया। मतदान के बाद कार्मिकों ने मत पेटिका ब्लाक मुख्यालय में बने कक्ष में जमा कर दी। आराजी लाइन के विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सदस्यों के रिक्त पदों पर मतदान के लिए ग्रामीणों में उत्साह दिखा। ब्लाक क्षेत्र के वीरभानपुर, खजुरी, कर्नाडाडी, पयागपुर, असवारी, गजापुर, ढढोरपुर, कल्लीपुर, भेड़हा कटैया, दीनदासपुर, महमदपुर, भड़ाव, कपरफोरवा, बसन्तपुर, कुरुसातो, सिंगही, रामरायपुर सहित कुल 17 ग्राम पंचायत के 49 वार्डों में ग्राम पंचायत सदस्यों के रिक्त पदों पर मतदान हुआ। मतदान के बाद मतदान स्थल पर प्रत्याशियों तथा उनके एजेंटों के मौजूदगी में पीठासीन अधिकारी ने मत पेटी को सील किया। निर्वाचन अधिकारी अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि ब्लाक मुख्यालय पर मत पेटी को जमा किया गया। मतगणना सोमवार को होगी। इसके पहले चुनाव में कड़ी सुरक्षा के बीच दोपहर 01 बजे तक लगभग 46 और शाम 03 बजे तक 54 फीसद मतदान हुआ था। 66 मतदान केंद्र के 150 बूथों पर मतदान प्रक्रिया की निगरानी आठ जोनल व 41 सेक्टर मजिस्ट्रेट फोर्स के साथ बराबर चक्रमण कर रहे थे। सभी बूथों पर शुरुआत में मतदान की गति धीमी रही। लेकिन 12 बजे के बाद मतदान ने गति पकड़ लिया। मतदान के दौरान कई बूथों पर कोविड गाइडलाइन का अनुपालन करते दिखे ग्रामीण तो कहीं उदासीन भी रहे। कई मतदाता बिना मास्क के और सामाजिक दूरी का नियम तोड़कर मतदान करते नजर आये। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने चुनाव सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट को बूथों पर नजर रखने का निर्देश दिया था। मतदान शान्तिपूर्वक कराने के लिए सुरक्षाकर्मी पर्याप्त संख्या में तैनात किए गए थे। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in